साहिबाबाद । वैशाली सेक्टर तीन की एलकॉन सोसाइटी में रहने वाली 23 वर्षीय अंजलि ने पति अभिषेक (25) का शव देख सोमवार रात 7वीं मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी। मंगलवार को अंजलि की उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार को दिन में वह पति और ननद के साथ दिल्ली चिड़ियाघर घूमने गईं थीं। इसी बीच पति को सीने में दर्द हुआ था।
अभिषेक के फुफेरे भाई संजीव ने बताया कि अभिषेक, अंजलि और बहन के साथ दिल्ली चिड़ियाघर घूमने गए थे। घूमने के दौरान अभिषेक को सीने में दर्द हुआ। उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने हार्ट अटैक आने की जानकारी देकर अभिषेक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। एम्स ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। किसी ने भी अभिषेक की मौत के बारे में पत्नी अंजलि को नहीं बताया।
सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई अंजलि
दोस्त व भाई अभिषेक का शव लेकर रात नौ बजे घर पहुंचे। पति की मौत की जानकारी पाकर अंजलि आपा खो बैठीं और बालकनी से छलांग लगा दी। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पति की मौत के सदमे में पत्नी ने यह कदम उठाया। इस मामले में जांच कराई जा रही है।
तीन माह पहले की थी दोनों ने शादी
संजीव ने बताया कि अभिषेक अपने माता पिता और बहन के साथ वैशाली सेक्टर तीन स्थित एलकॉन सोसाइटी में 7वीं मंजिल के फ्लैट में रह रहा था। अभिषेक के पिता जसपाल दिल्ली के एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं जबकि मां गृहणी हैं। अभिषेक एनजीओ में काम करता था और अंजलि गृहणी थीं। अभिषेक और अंजलि दो साल से एक दूसरे को जानते थे। नवंबर 2023 में दोनों ने प्रेम विवाह किया था।