जनता पार्टी के पहले प्रधानमंत्री बने मोरारजी भाई देसाई जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली के गांधी पीस फाउंडेशन के सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में मोरारजी देसाई जी के समर्थकों के साथ जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया जिन्होंने मोरारजी भाई देसाई जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
गैर राजनीतिक सभा में जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश बंधु के वकील श्री रंजीत सिंह भी मौजूद थे जिन्होंने आज की राजनीति में जनता पार्टी की भागीदारी पर चर्चा करते हुए बताया कि जनता पार्टी किसी भी प्रकार से धर्म की राजनीति को स्वीकार नहीं करती है।
पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई वो पहले गुजराती थे जिनको नरेंद्र मोदी से पहले पीएम बनने का सौभाग्य हासिल हुआ था। आज गुजरात देश को दो प्रधानमंत्री देने वाला राज्य बन गया है। जनता पार्टी के अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी जी भारत रत्न स्वर्गीय मोरारजी भाई की जन्मजयंती के अवसर पर गुजरात में आयोजित अन्य समारोह में शामिल होने के कारण वडोदरा दौरे पर थे जिस कारण इस समारोह में भाग नहीं ले सके।