अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कुचेरा के मॉडल बूथ पर मतदान के लिए लंबी कतार लगी है। कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने यहां दौरा किया है। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हैं।
बड़ी संख्या में उत्साहित वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी तक सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। मतदाताओं में हर वर्ग के लोग दिखाई दे रहे हैं। बुजुर्गों के साथ महिलाओं और युवाओं की भी अच्छी तादात है। पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। सुरक्षा कर्मियों का वोटरों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार दिखाई दे रहा है। वह मतदाताओं को कतारबद्ध करने के साथ एक-एक कर मतदान केंद्र के भीतर जाने दे रहे हैं।
मिल्कीपुर मॉडल बूथ कुचेरा
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कुचेरा के मॉडल बूथ पर मतदान के लिए लंबी कतार लगी है। कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने यहां दौरा किया है। दोनों ही अधिकारियों ने सुचारू रूप से चल रहे मतदान की प्रक्रिया को परखा और सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। मतदान अभिकर्ता मौजूद हैं। मतदाताओं के आने का क्रम जारी है। महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या दिखाई दे रही है। बड़ी संख्या में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।
सीमाएं सील, सख्त हुई मिल्कीपुर की सुरक्षा व्यवस्था
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए जिले की सीमाएं सील की गई हैं। खासतौर से मिल्कीपुर से जुड़े इलाके के 17 बॉर्डर बैरियर पर सख्त सुरक्षा के इंतजाम हैं। विधानसभा क्षेत्र के अंदर अलग-अलग स्थानों पर 10 पुलिस बैरियर बनाए गए हैं, जहां वाहनों की चेकिंग जारी है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 414 बूथों पर मतदान हो रहा है। शांतिपूर्ण मंदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 17 क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर में एक निरीक्षक समेत छह-सात पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैद है।
सभी बॉर्डर बैरियर व विधानसभा क्षेत्र के बैरियरों पर निगरानी बढ़ाई गई है। आने वाले वाहनों को बगैर चेकिंग जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं है। बैरियरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम से भी मॉनीटरिंग हो रही है। संपूर्ण क्षेत्र में 20 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) बनी हैं। इनमें तैनात पुलिसकर्मी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे। 256 वायरलेस सेट से पुलिसकर्मियों को एक-दूसरे से जोड़ा गया है। बाहरी जिलों के लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों समेत लगभग 2,800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, पीएसी समेत अन्य अर्द्धसैनिक बलों की 17 कंपनियां लगाई गई हैं। सीओ मिल्कीपुर श्रेयष त्रिपाठी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त है। किसी तरह से अशांति फैलाने की मंशा रखने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस तैयार है। बूथों पर विशेष निगरानी की जाएगी।