गोवा। सरकार ने महाकुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा कराने के लिए प्रयागराज तक तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि पहली ट्रेन छह फरवरी को सुबह आठ बजे मडगांव रेलवे स्टेशन (दक्षिण गोवा में) से रवाना होगी।
जबकि अन्य दो रेलगाड़ियां 13 और 21 फरवरी को मडगांव से रवाना होंगी। हर ट्रेन विशेष रूप से गोवा और प्रयागराज के बीच संचालित होगी और इसमें लगभग एक हजार यात्री सवार होंगे। समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई ने कहा कि श्रद्धालुओं को ट्रेन यात्रा और रास्ते में भोजन मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेनें 34 घंटे की यात्रा के बाद प्रयागराज पहुंचेंगी। प्रयागराज पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को अपने रहने और खाने का इंतजाम खुद करना होगा। श्रद्धालुओं को 24 घंटे बाद प्रयागराज से वापसी की ट्रेन पकड़नी होगी। ट्रेनें मुख्यमंत्री देव दर्शन योजना के तहत चलाई जा रही हैं।
तमिलनाडु: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, सात घायल
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकासी में एक पटाखा निर्माण फैक्टरी में बुधवार को विस्फोट हुआ। इसमें सात लोग घायल हो गए। फिलहाल किसी के मौत की सूचना नहीं मिली है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सिविल कोर्ट में मृत मिला पुलिस गार्ड
कोलकाता के डलहौजी इलाके में सिटी सिविल कोर्ट परिसर में एक पुलिस गार्ड मृत पाया गया। उसके माथे पर गोली लगी थी। पुलिस ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि गार्ड का शव सुबह करीब सात बजे सिटी सिविल कोर्ट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर की सीढ़ियों के पास एक कुर्सी पर मिला। उसके माथे पर गोली लगने का निशान था। संभावना है कि उसने अपनी 9 एमएम सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली होगी। जो उसके शव के पास पड़ी मिली थी। गार्ड के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
हाई मास्ट लाइटिंग टावर गिरने की घटना की जांच करेगी चार सदस्यीय समिति
रांची में हाई मास्ट लाइटिंग टावर गिरने की घटना की जांच के लिए प्रशासन ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। रांची के पास मंगलवार को एक ऑटो-रिक्शा के ऊपर हाई मास्ट लाइटिंग टावर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी। जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे। घटना की सूचना पर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समिति के सदस्यों से मौके पर जाकर जांच करने और जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। समिति में जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी और सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल हैं। हाईमास्ट टावर ऊंचाई पर स्थापित होते हैं और बड़े इलाके में रोशनी करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।
कर्नाटक हाईकोर्ट को 158 सिविल जजों की नियुक्ति की अनुमति
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट को 158 सिविल न्यायाधीशों की भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी, जबकि राज्य सरकार के परिपत्र में इस पर रोक लगाई गई थी। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने यह निर्देश पारित किया। पीठ ने यह आदेश उस समय पारित किया गया, जब उसे बताया गया कि राज्य सरकार ने पिछले साल नवंबर में एक परिपत्र जारी कर कर्नाटक न्यायिक सेवा (भर्ती) (संशोधन) नियम 2024 के तहत आरक्षण में बदलाव करके सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। सीजेआई ने कहा कि देश में अधीनस्थ न्यायपालिका में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 21,000 से बढ़कर 29,000 हो गई है।
अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के आतंकी का मददगार पकड़ा
असम पुलिस की एसटीएफ ने ऑपरेशन प्रघात के तहत एक आतंकी ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है, जो कट्टरपंथी नेटवर्क और वैश्विक आतंकवादी संगठनों (जीटीओ) से जुड़ा हुआ था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एसटीएफ असम ने कोकराझार पुलिस के सहयोग से सोमवार सुबह एक ऑपरेशन किया, जिसमें कोकराझार जिले से नसीम उदीन एसके को गिरफ्तार किया गया।
गुजरात में कैंसर रोगियों के लिए वरदान बनी पीएमजेएवाई योजना
गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) गरीब और मध्य वर्ग के लिए अमूल्य वरदान साबित हो रही है। 6 वर्षों में राज्य सरकार ने 2 लाख से अधिक कैंसर रोगियों पर 2,855 करोड़ का राशि खर्च की है। यह पहल विश्व स्तरीय कैंसर उपचार सुलभ बनाने की गुजरात की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। गुजरात कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) के अनुसार 2024 में जीसीआरआई ने कैंसर के 25,956 मामले दर्ज किए। इनमें से 17,107 गुजरात से, 8,843 अन्य राज्यों से थे। 2024 में जीसीआरआई ने 78 कैंसर जांच शिविर आयोजित किए, जिनसे 7,700 लोग लाभान्वित हुए।
प्रधानमंत्री मोदी से मिले चारधाम पुरोहित कपाट उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित
उत्तराखंड में चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति से जुड़े तीर्थ-पुरोहितों ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के साथ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पुरोहितों ने पीएम मोदी को चारधाम कपाटों के उद्धाटन के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने तीर्थ-पुरोहितों से चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। तीर्थ पुरोहितों ने प्रधानमंत्री को गंगाजल, बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और ब्रहमकमल भेंट किया। बलूनी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि पुरोहितों ने उत्तराखंड में ऑलवेदर रोड के निर्माण और धामों के सौंदर्यीकरण की योजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।
द्वारका में प्रशासन ने गिराए अवैध निर्माण
गुजरात में द्वारका के एसडीएम अमोल अवाटे ने कहा, यह बालापार का इलाका है, जहां करीब 20 दिन पहले प्रशासन ने कार्रवाई की थी। उसके बाद भी सरकारी चरागाह की जमीन के अंदर कुछ ढांचे रह गए थे। हाईकोर्ट ने इस पर स्टे लगा दिया था। अवाटे ने बताया कि 4 फरवरी को हाईकोर्ट का यह स्टे ऑर्डर वापस ले लिया गया है। इसके बाद सरकारी जमीन पर बने सभी अवैध ढांचों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। ढांचे ध्वस्त करने के बाद 5 फरवरी की सुबह फिर से कार्रवाई की जाएगी। दोपहर तक सभी अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
मणिपुर में चार उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर पुलिस इंफाल घाटी के पूर्वी-पश्चिम और बिष्नुपुर जिले से चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित कांगलीपाक वामपंथी पार्टी के दो सक्रिय सदस्यों को इंफाल पूर्व के महाबाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वे इंफाल में अवैध वसूली की गतिविधियों में शामिल थे। इसके अलावा पुलिस ने यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट के एक कार्यकर्ता को इंफाल पश्चिम और एक प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक कार्यकर्ता को बिष्णुपुर जिले से पकड़ा।
ओडिशा विजिलेंस ने अधिकारी के घर ली तलाशी
ओडिशा विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मलकानगिरी के वाटरशेड के उप निदेशक और प्रोजेक्ट डायरेक्टर शांतनु महापात्रा के यहां छापेमारी की। विजिलेंस ने विशेष न्यायाधीश, सतर्कता जयपुर द्वारा जारी किए गए तलाशी वारंट के आधार पर मलकानगिरी, कटक और भुवनेश्वर सात जगहों पर एक साथ कार्रवाई की। तलाशी जारी है।
कोलकाता एयरपोर्ट बैरक में सीआईएसएफ कांस्टेबल का शव लटका मिला
सीआईएसएफ के एक कांस्टेबल का शव बुधवार को कोलकाता के एन एस सी बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैरक में लटका हुआ पाया गया। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल का शव सुबह करीब 10:40 बजे अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेक्शन के बैरक में मिला।
हैदराबाद में होटल की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत
हैदराबाद के एलबी नगर में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन होटल के तहखाने में मिट्टी की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि तहखाने में खोदई का काम कर रहे करीब 10 मजदूरों में से कुछ दीवार गिरने से मलबे में दब गए। पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया बल (डीआरएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। घायल मजदूर को इलाज के लिए कामिनेनी अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि मृतक खम्मम जिले के सीतारामपुरम थांडा के निवासी थे। अधिकारी फिलहाल होटल के कर्मचारियों से घटना के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं।
अगरतला रेलवे स्टेशन से कफ सिरप की 1500 बोतलें जब्त
अगरतला रेलवे स्टेशन से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 30 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित कफ सिरप की 1500 बोतलें जब्त की हैं। साथ ही नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार रात अगरतला रेलवे स्टेशन पर एक पार्सल वैन में तलाशी ली। इस दौरान 30 लाख रुपये मूल्य की 1,500 बोतलें एस्कॉफ (प्रतिबंधित कफ सिरप) जब्त कीं। अगरतला जीआरपी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी तपस दास ने बताया कि कफ सिरप की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में मंगलवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया।त्रिपुरा में एस्कॉफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी नौ लोगों के खिलाफ अगरतला जीआरपी पुलिस थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर ‘विजय दुर्ग’ किया गया
उपनिवेशवाद की विरासत से अलग होने की पहल के तहत कोलकाता स्थित भारतीय सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर ‘विजय दुर्ग’कर दिया गया है। एक रक्षा अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आंतरिक रूप से लिए गए निर्णय में, सेना ने शहर के मध्य में स्थित विशाल परिसर के अंदर कुछ ऐतिहासिक इमारतों का नया नाम रखा है। रक्षा अधिकारी ने फोर्ट विलियम और इसके अंदर कुछ अन्य इमारतों का नाम बदलने के सेना के फैसले के बारे में ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम धीरे-धीरे औपनिवेशिक विरासत से अलग हो रहे हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि सेना ने सेंट जॉर्ज गेट का नाम बदलकर शिवाजी द्वार कर दिया है। उन्होंने कहा कि किले और इसके अंदर स्थित कुछ ऐतिहासिक इमारतों का नाम बदलने का निर्णय नवंबर-दिसंबर में लिया गया था। रक्षा अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने किचनर हाउस का नाम बदलकर मानेकशॉ हाउस रख दिया है।’’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेना प्रमुख थे। इस युद्ध के नतीजे में बांग्लादेश अस्तित्व में आया। किचनर हाउस का नाम खार्तूम के प्रथम अर्ल एचएच किचनर के नाम पर रखा गया था। सेना ने किले के अंदर रसेल ब्लॉक का नाम बदलकर बाघा जतिन ब्लॉक रख दिया है। यह नाम स्वतंत्रता सेनानी जतिन्द्रनाथ मुखर्जी के नाम पर रखा गया है, जिन्हें बाघा जतिन के नाम से जाना जाता है। 1915 में ओडिशा के बालासोर में गोलीबारी के बाद मुखर्जी ब्रिटिश पुलिस की गोलियों से शहीद हो गए थे।