नई दिल्ली। नरेला औद्योगिक में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चंद्रदेव झा (29) की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश 18 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने हत्या और लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, चंद्रदेव पत्नी और दो बच्चों के साथ नरेल के फेज दो जी-टू में रहते थे। वह भोरगढ़ स्थित एक फैक्टरी में काम करते थे। पत्नी ने बताया कि शुक्रवार शाम उनके पति को वेतन मिला था। शाम सात बजे वह घर आ रहे थे। काली माता मंदिर के पास बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट का प्रयास करने लगे।
द्रदेव ने बदमाशों का विरोध किया तो एक बदमाश ने पेट में चाकू से कई वार कर दिए। बदमाश उनसे 18 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। राहगीर ने उन्हें घायल देखकर परिवार को घटना की जानकारी दी।
पत्नी पड़ोसी की मदद से घटनास्थल पर पहुंची और चंद्रदेव को पास के अस्पताल लेकर गई। यहां डॉक्टरों ने उन्हें हरीशचंद्र अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को तीन बदमाश वारदात अंजाम देते मिले हैं। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।