राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार (15 फरवरी) को राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त दर्ज करने के लिए उतरेंगी। विराट कोहली इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, निजी कारणों के चलते वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
सीरीज के शुरुआती मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से करारी शिकस्त दी थी। वहीं, विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी कर इंग्लैंड को 106 रन से मात देकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी।
भारत के लिए पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह ने नौ, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए। वहीं, भारतीय बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा तो शुभमन गिल ने 12 पारियों के बाद शतक ठोका। आगामी मैच में भी इन बल्लेबाजों से इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। ये मुकाबला भारतीय युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल के लिए खास है। दोनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 500 विकेट से सिर्फ एक कदम दूर हैं। वहीं, इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं। इसके अलावा स्टोक्स अपने करियर का 100वां मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे और 200 विकेट पूरे कर सकते हैं।