लखनऊ। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। बीते कई दिनों से चल रही ठंडी पछुआ हवाएं थमने से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट लेना शुरू कर दिया है। ज्यादातर इलाकों में धूप की तपिश फिर से महसूस होने लगी है।
इसकी वजह पिछले कई दिनों से चल रही ठंडी और तेज रफ्तार पछुआ हवाओं का रविवार को धीरे पड़ जाना है। इससे दिन के पारे में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि रात में ठंड और गलन अभी जारी है। 7.5 डिग्री तापमान के साथ अयोध्या सबसे ठंडा रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक लगातार तापमान में बढ़त जारी रहेगी। रात के पारे में भी धीरे-धीरे उछाल देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि रविवार से पछुआ के मद्धिम पड़ने से अब धीरे-धीरे दिन व रात दोनों का पारा चढ़ेगा। दिन में तपिश फिर से बढ़ेगी।
सुस्त पड़ी पछुआ तो दिन में पारा उछला
राजधानी में पिछले कई दिनों से चल रही ठंडी और तेज रफ्तार पछुआ हवाएं रविवार को सुस्त पड़ीं। इसके असर से दिन में धूप की तपिश महसूस हुई और पारे में उछाल भी देखने को मिला। रात में हल्की ठंड और गलन अभी जारी है। रात के पारे में भी थोड़ी बढ़त दर्ज की गई।
रविवार को पछुआ की गति सिमट कर अधिकतम 10 से 15 किमी प्रति घंटा रह गई। मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ थमने से अगले कुछ दिन तापमान में लगातार बढ़त होती रहेगी। रात के पारे में भी धीरे-धीरे उछाल देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में पछुआ के मद्धिम पड़ने से अब धीरे-धीरे दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। दिन में गर्माहट फिर से बढ़ेगी।
रविवार को लखनऊ में दिन का पारा 1.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं 1.1 डिग्री की बढ़त के साथ रात का तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी में हवा का हाल
रविवार को राजधानी में सिर्फ लालबाग में हवा नारंगी यानी सेहत के लिए खराब श्रेणी में दर्ज की गई। बाकी पांच वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों कुकरैल, बीबीएयू, गोमतीनगर, अलीगंज और तालकटोरा में हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में देखने को मिली।
लालबाग- 245- नारंगी- खराब
अलीगंज- 192- पीला- मध्यम
गोमतीनगर- 122 - पीला- मध्यम
तालकटोरा - 120 -पीला- मध्यम
बीबीएयू- 111 - पीला- मध्यम
कुकरैल - 102 - पीला- मध्यम