बड़ौत (बागपत)। एसटीएफ मेरठ व बड़ौत पुलिस ने उप्र पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का सरगना शामली का सीआरपीएफ का जवान है तो बड़ौत का ग्राम सचिव भी शामिल है।
यह रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर से प्रश्नपत्र हल करते थे। पुलिस ने वहां से काफी सामान बरामद किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसटीएफ मेरठ की टीम को सूचना मिली थी कि बड़ौत की आवास विकास काॅलोनी में स्थित एक मकान में कुछ युवक उप्र पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सेंधमारी कर रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ मेरठ की टीम कोतवाली पुलिस को लेकर आवास विकास काॅलोनी पहुंची, जहां पर टीम ने घेराबंदी कर मकान के अंदर ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 12 सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर भागने का भी प्रयास किया, लेकिन सभी नाकाम रहे। वहां से पुलिस ने तीन लैपटॉप, एक कंप्यटूर, एक डेस्कटॉप, आठ मोबाइल, छह स्क्रीन शॉट, आठ एडमिट कार्ड बरामद भी बरामद किए हैं। सभी को कोतवाली लगाया गया, जहां से उन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए सॉल्वर गैंग में शामली के गढ़ी श्याम का रहने वाला सीआरपीएफ का जवान बिजेंद्र चौहान सरगना बताया गया है, जबकि बड़ौत ब्लॉक में तैनात ग्राम सचिव बिहारीपुर निवासी कर्मवीर भी पकड़ा गया है।
- गाजियाबाद के दुहाई के स्कूल में तैयार कर रखी थी 250 कंप्यूटर की लैब
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान बिजेन्द्र चौहान निवासी गढ़ी श्याम जिला शामली ने करीब दो साल पहले दुहाई गाजियाबाद में विधान पब्लिक स्कूल में 250 कंप्यूटर सिस्टम की लैब तैयार की थी। जिसको बाद में बिजेन्द्र चौहान ने देखरेख के लिए रचित पुत्र ब्रह्मपाल निवासी भाजू जनपद शामली को दे दिया था। जिसके बाद रचित ने लैब को फर्जी तरीके से परीक्षा कराने के लिए केंद्र आवंटित करा लिया था, जहां से अपने अन्य सहयोमी दानवीर पुत्र तेजपाल निवासी बड़ौत की मदद से ये लोग ऑनलाइन परीक्षा हैकिंग का कार्य करते थे। एक युवक से छह लाख रुपये पेपर कराने की एवज में लेते थे। इस दौरान पलवल हरियाणा निवासी कंप्यूटर हैकिंग एक्सपर्ट राम चौहान लैब में मौजूद अन्य सिस्टमों को मास्टर सिस्टम के जरिए जोड़ कर उनका रिमोट एक्सेस के जरिए पेपर कराने में मदद करता था।
- ये पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्य
कोतवाली प्रभारी के अनुसार पकड़े गए सॉल्वर गैंग के सदस्यों में रचित चौधरी सिंह गांव भाजू जनपद शामली, कर्मवीर निवासी बिहारीपुर जनपद बागपत, दानवीर निवासी वर्धाज्योति काॅलोनी बड़ौत, रजनीश जिला बेगूसराय बिहार, अश्वनी कूकड़ा जनपद मुजफ्फनगर, अनिल निवासी जरूवा कटरा जनपद आगरा, अक्षय तंवर निवासी सुन्हैड़ा जनपद बागपत, मनीष सरोहा शेरपुर लुहारा बागपत, आलोक निवासी बड़ौत, धर्मेंद्र निवासी तुमोला जनपद मथुरा, लोकेश निवासी पुरा जनपद मथुरा, आर्यदीप तोमर निवासी बामनौली बागपत शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।