बिहार बोर्ड। ने आज, 25 मार्च को कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम देख सकते हैं। छात्र अमर उजाला की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। बीएसईबी पिछले कुछ वर्षों से कक्षा 12वीं के परिणाम सबसे पहले घोषित करने के मामले में देश का अग्रणी बोर्ड बना हुआ है। बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक दो पालियों में आयोजित की थीं। परीक्षा खत्म होने के लगभग 40 दिनों बाद नतीजों की घोषणा कर दी गई है।
पिछले साल टॉपर्स को जो पुरस्कार राशि दी जाती थी, इस बार उस राशि में दोगुनी वृद्धि की गई है। अब 12वीं और 10वीं दोनों बोर्ड के टॉपर्स को एक नई और बढ़ी हुई राशि मिलेगी। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान हासिल करने वाली प्रिया जायसवाल को अब 2 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी प्रदान किया जाएगा।
वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो पिछले साल 75,000 रुपये थी। तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये मिलेंगे।
रैंक
2024 की पुरस्कार राशि
2025 की पुरस्कार राशि
1st
1 लाख रुपये
2 लाख रुपये
2nd
75 हजार रुपये
1.5 लाख रुपये
3rd
50 हजार रुपये
1 लाख रुपये
4th - 10th (10वीं क्लास)
30 हजार रुपये
30 हजार रुपये
वैशाली ने दिया कला और वाणिज्य संकाय में टॉपर
बिहार के वैशाली जिले ने कॉमर्स और आर्ट्स संकाय में टॉपर दिया है। कला संकाय में स्टेट टॉपर अंकिता कुमारी वैशाली से हैं। वह वैशाली के राजकीय कृत बी उच्च विद्यालय सेहान की छात्रा हैं। उन्हें 500 में से 473 अंक (94.6 प्रतिशत) हासिल किए है। कॉमर्स संकाय में भी वैशाली ने स्टेट टॉपर दिया है। वैशाली के जे कॉलेज हाजीपुर की छात्रा रोशनी कुमारी ने 475 अंक (95%) प्राप्त किए है।
विज्ञान संकाय के 5,68,330 छात्रों ने पास की परीक्षा
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि लगातार सातवीं बार बिहार ने देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा में इस बार सर्वाधिक विज्ञान संकाय के 6 लाख 33 हजार 896, कला संकाय के 6 लाख 11 हजार 365 और कॉमर्स संकाय के 34 हजार 821 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। विज्ञान के 5 लाख 68 हजार 330, कला के 5 लाख 05 हजार 884 और कॉमर्स के 32 हजार 999 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
टॉपर सूची
विज्ञान संकाय
रैंक नाम शहर अंक प्रतिशत
1 प्रिया जायसवाल पश्चिम चंपारण 484 96.8%
2 आकाश कुमार अरवल 480 96%
3 रवि कुमार पटना 478 95.6%
कला संकाय
वाणिज्य संकाय
82.75% आर्ट्स में
94.77% कॉमर्स
89.66% विज्ञान
86.5% कुल पास
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की। घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, पूरे राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं आकाश कुमार (अरवल) ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
कला संकाय में संयुक्त रूप से अंकिता कुमार और साकिब साह ने पहला स्थान प्राप्त किया। इन दोनों को 473 अंक मिले। दूसरे स्थान पर अनुष्का कुमारी और रुकैया फातिमा ने 471 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर तीन छात्र शामिल हैं। इन्हें 470 अंक प्राप्त हुए।
86.50 प्रतिशत बच्चों ने पास की परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया। इस वर्ष कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा पास की है। परीक्षार्थियों के बीच कॉमर्स संकाय के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत सबसे अधिक 94.77% रहा है।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है और इसी के साथ बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है, जो छात्र इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बिना किसी परेशानी के सबसे पहले अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड के आला अधिकारी कार्यालय में मौजूद
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कुछ ही मिनटों में इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एस सिद्धार्थ बोर्ड दफ्तर पहुंच चुके हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर पहले से ही बिहार बोर्ड कार्यालय में मौजूद हैं। कुछ देर पहले बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दफ्तर पहुंच गए हैं।
उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक थ्योरी विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। प्रैक्टिकल विषयों में न्यूनतम 40% अंक लाना आवश्यक है।