राजोरी । भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे राजोरी और पुंछ जिलों में हाल ही में सैन्य वाहनों पर हुए हमलों को देखते हुए 50 और एडवांस बुलेट प्रूफ वाहन भेजे गए हैं। इससे सैन्य जवानों को जंगल में छिपे आतंकियों का सफाया करने में मदद मिलेगी।
सीमावर्ती राजोेरी और पुंछ जिलों में एडवांस बुलेट प्रूफ अरमाडो वाहनों की संख्या बढ़ने से सेना अब पहले से और सुरक्षित हो जाएगी। ये बुलेट प्रूफ लाइट स्पेशलिस्ट वाहन (एएलएसवी) विशेष रूप से भारतीय सशस्त्र बलों के लिए बनाए गए हैं। कुछ वर्षों से राजोरी और पुंछ जिलों में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। इस कारण दोनों जिलों में रक्षा और प्रशासनिक मशीनरी पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित हो रहा है।
और वाहन उपलब्ध करवाने की संभावना...
रक्षा सूत्रों के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राजोेरी और पुंछ में ऐसे और वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे। राजोरी-पुंछ के जंगली इलाकों में आवागमन के दौरान जवान इन्हीं एडवांस बुलेट प्रूफ अरमाडो वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि आतंकी हमले के दौरान नुकसान कम हो।