लखनऊ । यूपी में शीतलहर का दौर अब करीब-करीब गुजर गया है। शनिवार से शीतलहर पैदा करने वाली ठंडी हवाओं का प्रकोप कम होगा। अब यहां पुरवाई चलेगी। प्रदेश में पुरवा हवा का दौर शुरू होने से लोगों को गिरते पारे से राहत मिलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से पारा क्रमिक रूप से चढ़ सकता है। हालांकि ये राहत दो दिन तक ही रहने के आसार हैं। इसके बाद फिर से बादल और बारिश के पूर्वानुमान जताए जा रहे हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अभी तक पछुआ हवा के कारण गलन बरकरार थी। मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, फुरसतगंज में 5.5 डिग्री दर्ज हुआ। अयोध्या में तो रात का पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक दो दिन तक मौसम शुष्क रहने के दौरान पारे में मामूली बढ़त रहने के आसार हैं।