दिल्ली । चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना की वजह से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के पहिये थम गये हैं। पटरी के टूटने और डिब्बों के ट्रैक पर बिखरने की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया गया है तो कई निरस्त कर दी गई हैं।
इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें शुक्रवार को भी प्रभावित होंगी। दुर्घटना की वजह से 100 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेन निरस्त की गई हैं और कई परिवर्तित मार्ग से चलाई गई हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। रेल संचालन बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक रात 12 तक मौक पर स्थिति बहाल ककने के लिए काम चल रहा था। डिविजनल रेलवे मैनेजर आदित्य कुमार ने बताया कि एक-एक करके हम डिब्बों को हटा रहे हैं। हम इसे जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास आवश्यक सभी उपकरण हैं।
दुर्घटना की वजह से ज्यादातर रेलगाड़ी मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी, गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलाई गईं। दिल्ली आने वाली गाड़ी संख्या 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई गई है। गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चलाई गई है। इसी तरह 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते चली है। लिहाजा इस रूट पर दिल्ली से जाने और आने वाली ट्रेन की समय सारणी बिगड़ेगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गाड़ी संख्या 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 05375/05376, गाड़ी संख्या 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 05469/05470 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी को निरस्त रखने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
600 यात्रियों के साथ विशेष ट्रेन असम रवाना
आधिकारिक ने बताया कि चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 600 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन असम के लिए रवाना हुई है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को गोंडा के पास ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे,जिससे 3 यात्रियों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए।