नई दिल्ली । राजधानी में सर्दी के दौरान वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार सख्त है। सरकार ने दिल्ली के अंदर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर व्यापक प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
नई दिल्ली । राजधानी में सर्दी के दौरान वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार सख्त है। सरकार ने दिल्ली के अंदर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर व्यापक प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
नई दिल्ली । वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने हवा में निरंतर बढ़ रहे प्रदूषण के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस सिस्टम यानी ग्रैप के पहले चरण को लागू कर दिया है। यह मंगलवार सुबह आठ बजे से प्रभावी होगा। इसके तहत आतिशबाजी, होटल-रेस्तरां में कोयला व जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर पूर्ण पाबंदी होगी।
नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 12वीं छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है। 17 वर्षीय पीड़िता के घर के बगल में खाली प्लॉट पर कुछ लोग कार खड़ी करते हैं। साहिल नाम का युवक भी अपनी कार उसी खाली प्लाट में खड़ा करता है।
नई दिल्ली । दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की चरमराती यातायात व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस व दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को आदेश दिए है कि दिल्ली में ई-रिक्शाओं के आतंक को खत्म किया जाए। दिल्ली में अवैध व बिना फिटनेस के चल रहे ई-रिक्शा को जब्त कर उनके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
नोएडा । रिटायर्ड मेजर जनरल को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ की ठगी करने के तीन आरोपी जयपुर से गिरफ्तार किए गए हैं। सेक्टर-36 साइबर क्राइम पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने डिजिटल अरेस्ट कर किए गए फ्रॉड में रकम डलवाने के लिए बैंक खाता उपलब्ध कराया था। ठगी थाईलैंड में बैठे साइबर अपराधियों के गिरोह ने की थी।
नई दिल्ली । दिल्ली को जाम से राहत दिलाने वाली प्रमुख परियोजनाएं इस साल पूरी होती नहीं दिख रही। इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है, लेकिन बचा हुआ काम कब तब पूर होगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति है। दरअसल, परियोजनाओं के अंतिम बचे हुए निर्माण कार्य में पेड़ों की अड़चन है। इन पेड़ों को या तो काटने की जरूरत या फिर स्थानांतरण की जरूरत है।
नई दिल्ली । दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सराय काले खां में शुक्रवार सुबह एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे सड़क किनारे फेंकने का मामला सामने आया है। युवती को गंभीर हालत में एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। नौ सेना के अधिकारी ने पीड़िता को सड़क किनारे पड़ा देखा। उसके बाद पुलिस को सूचना के देने के साथ ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
नई दिल्ली । दक्षिण-पश्चिमी जिले के आनंद लोक, महिपालपुर स्थित एक होटल में वेश्यावृति गिरोह चल रहा था। होटल वाले ही इस गिरोह को चला रहे थे। होटल में ठहरने वाले लोगों को उनकी मांग पर युवतियों को वेश्यावृति के लिए भेजा जाता था। जिले के स्पेशल स्टाफ ने इस गिरोह का पर्दाफाश एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली । एमसीडी ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत वित्त विभाग ने सभी संबंधित विभागों के साथ बैठकें करने का कार्यक्रम तैयार किया है। इन बैठकों का उद्देश्य हर विभाग से योजनाओं, खर्च के आकलन और भविष्य की आवश्यकताओं की जानकारी एकत्र करना है।
नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने कहा है कि ऑनलाइन टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला की मनमानी नहीं चलेगी। सीसीपीए ने कंपनी ग्राहकों को रिफंड के लिए पसंदीदा तरीके का विकल्प चुनने की सुविधा देने का आदेश दिया है ताकि ग्राहक चाहें तो रिफंड सीधे अपने बैंक खाते में या कूपन के जरिये ले सके।
दिल्ली । सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में सीवर में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर निर्माण करने वाली कंपनी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को सूचना मिली थी कि मेट्रो गेट नंबर 1 के पास पिलांजी गांव में एनबीसीसी के निर्माण स्थल पर इमारत ढह गई है और 3-4 लोग फंसे हुए हैं।
नई दिल्ली । दुबई से भारी मात्रा में कोकीन एक कंपनी के जरिए भारत भेजी गई है। इस कंपनी की पहचान कर ली गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी इस कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं और ये पता कर रहे हैं कि कितनी मात्रा में कोकीन भारत भेजी गई है। अभी तक भारत में कुल 773 किलोग्राम कोकीन पकड़ी जा चुकी है।
258, Metro Apartments,
Bhalaswa Metro Station
Delhi-110033
Phone: 9810234094, 9999566005
email: editor@rajmangal.com
सम्पादक मंडल
मुख्य सम्पादक : कंचन गुप्ता
साहित्य सम्पादक : डॉ पुष्पलता
सह सम्पादक : राजलक्ष्मी दूबे
रचना प्रेषित करें
राजमंगल टाइम्स में प्रकाशन हेतु कहानी, कविता, हास्य व्यंग्य, नाटक तथा अन्य साहित्य, संस्कृति, परिवार, स्वास्थ्य, पर्यटन, चित्रकला तथा बाल साहित्य से संबंधित हिंदी रचनाएँ आमंत्रित है।
प्रकाशन के लिए लेखक editor@rajmangal.com पर अपनी रचना ईमेल कर सकते हैं।