नई दिल्ली। गाजियाबाद बॉर्डर के पास गाजीपुर इलाके में एक शख्स को गोली मार दी गई। घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। युवक की मौत हो चुकी है। वहीं इसके बाद गाजीपुर में नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर लोगों को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर पुलिस के आलाधिकारी जुटे हुए हैं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। मृतक के परिजन एनएच 24 पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
गाजीपुर में हुई हत्या के मामले पर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी-I विनीत कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति घायल है। जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है। शुरुआती जांच में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, कई टीमें इस पर काम जुटी हुई हैं।
यूपी बॉर्डर पर लगा लंबा जाम
यूपी बॉर्डर गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर सोमवार सुबह कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। स्थिति यह है कि करीब 10 मिनट तक वाहनों को एक ही जगह पर रुकना पड़ रहा है। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। वहीं एम्बुलेंस तक को फंसना पड़ रहा है। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिसकर्मी अतिआवश्यक वाहनों को किसी तरह निकाल रहे हैं।
हत्या के विरोध में हाईवे जाम
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गाजीपुर मंडी में युवक की हत्या का मामला सामने आने के बाद दिल्ली के सीमा क्षेत्र में हाइवे जाम किया गया है। यूपी गेट से लेकर पूरे एनएच नौ पर पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात कर दिया गया है जो जाम खुलवाने में जुटे हैं।
पुलिस का आया बयान
पूर्वी दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फूल मंडी के पास एनएच 24 पर गोली से घायल होने के बारे में एलबीएस अस्पताल से एमएलसी मिली हुई और उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक का नाम रोहित है, पिता पूर्व में लेफ्टिनेंट रहे हैं। जो गाजीपुर गांव में रहते हैं। आगे के तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। जिले की कई टीमें मामले पर काम कर रही हैं।