नई दिल्ली। यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से वजीराबाद व चंद्रावल प्लांट पूरी क्षमता से पानी का उत्पादन नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आधी दिल्ली में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है। सबसे ज्यादा असर पूर्वी और दक्षिणी- पूर्वी दिल्ली में पड़ सकता है। मध्य दिल्ली में कम दबाव से पानी आएगा।
जल बोर्ड के मुताबिक दो दिन से अमोनिया के कारण वजीराबाद और चंद्रावल प्लांट पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पा रहा। यमुना में अमोनिया का स्तर 2.3 बना हुआ है। सीएससी के बाद प्लांट में अमोनिया का स्तर घटकर 1.6 तक पहुंच पाया है। यह स्तर 1.2 होने के बाद ही प्लांट पूरी क्षमता से काम कर सकेगा।
उम्मीद की जा रही है कि बुधवार दोपहर तक अमोनिया का स्तर कुछ कम हो सकता है। उसके बाद ही पानी का उत्पादन सामान्य हो सकता है। इसके अलावा भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग की सफाई का काम बुधवार से शुरू होगा। इस कारण पूर्वी व दक्षिणी-पूर्व दिल्ली में दो दिन तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
टैंकर से मंगा सकते हैं
बुधवार से बृहस्पतिवार तक पुरानी सीमापुरी बीपीएस, पंचशील एन्क्लेव, ओएचटी 4 स्टोरी डीडीए कालकाजी, सी-7 सफदरजंग विकास क्षेत्र, सी-ब्लॉक ईस्ट ऑफ कैलाश, आर.के. पुरम सेक्टर-5 फ्लैट, पॉकेट-डी दिलशाद गार्डन में पानी आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग पानी के लिए टैंकर मंगवा सकते हैं। बोर्ड का कहना है कि इस दौरान लोगों को पानी की उपलब्धता के लिए व्यवस्था रखनी होगी। जरूरत के आधार पर टैंकर व अन्य माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा।