नई दिल्ली । गीता कॉलोनी स्थित यमुना के पुल पर बुधवार रात नोएडा निवासी मैनेजर की किया कार लावारिस हालत में मिली। लोगों ने पुलिस को कार से उतरकर एक शख्स के यमुना में कूदने की जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कार की खिड़की का शीशा ईंट से टूटा हुआ था। इसके बाद क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुलाकर कार थाने भेज दी गई।
जांच में पता चला कि कार नोएडा निवासी पवन शाह (46) की है। नदी में कूदने वाला कौन था, क्या पवन ने छलांग लगाई या किसी और ने इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बृहस्पतिवार को भी दिनभर बोट क्लब के गोताखोर व्यक्ति की तलाश में जुटे रहे, लेकिन शाम तक पता नहीं चल सका। सूत्रों का कहना है कि यमुना का जलस्तर फिलहाल काफी बढ़ा हुआ है। इसके अलावा पानी का बहाव भी तेज है। ऐसे में कूदने वाले व्यक्ति का पता लगाने में दिक्कत हो रही है।
जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने बताया कि बुधवार रात करीब 11:15 बजे राहगीरों ने पीसीआर कॉल कर सूचना दी कि एक कार गीता काॅलोनी पुल पर खड़ी है। कोई कार से यमुना में कूदा है। पवन इंद्रप्रस्थ पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। बुधवार को वह दफ्तर से करीब 2:30 बजे बिना किसी को बताए कार लेकर निकल गए थे। शाम 7:20 बजे के बाद उन्होंने किसी का फोन नहीं उठाया। सीडीआर से पता चला कि उनकी आखिरी मोबाइल लोकेशन गीता काॅलोनी पुल पर थी।
पवन की कार का शीशा किसने और क्यों तोड़ा इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जहां कार खड़ी मिली है, वहां आसपास कोई कैमरा नहीं लगा है। गीता काॅलोनी से राजघाट आते समय कुछ कैमरों में पवन कैद हुए हैं।