नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित रिंग रोड पर शुक्रवार देर रात एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। हादसे के दौरान बाइक ट्रक के अगले पहिये में फंसकर घिसटती चली गई। परिणामस्वरूप दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त पीयूष (20) और अंकुर (19) के रूप में हुई है।
हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों के शवों के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक ने मौके से ट्रक समेत फरार होने का प्रयास किया। वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने दूसरे वाहन चालकों की मदद से ट्रक को रुकवाया और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पहचान बुलंदशहर निवासी सुरेंद्र सिंह (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीषूय और अंकुर अपने-अपने परिवारों के साथ दिल्ली के महरौली इलाके में रहते थे। पीयूष के परिवार में पिता सूरजभान व अन्य सदस्य हैं, वहीं अंकुर के परिवार में पिता विरेंद्र और अन्य सदस्य हैं। अंकुर और पीयूष दोनों छात्र थे। शुक्रवार को दोनों ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ हरिद्वार जाने की योजना बनाई थी। चारों दोस्त दो बाइकों पर सवार होकर हरिद्वार पहुंचे।
वहां दर्शन करने के बाद प्रसाद लेकर देर रात को वह वापस अपने घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ता भटककर वह आईएसबीटी कश्मीरी गेट पहुंच गए। वहां से वह रास्ता पूछकर महरौली के लिए आ रहे थे। एक बाइक पर पीयूष और अंकुर सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर उनके दोनों दोस्त थे।
इस बीच हनुमान मंदिर के पास आईएसबीटी से आईटीओ जाने वाली साइड पर करीब दो बजे हरियाणा नंबर के ट्रक ने पीयूष की बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक ट्रक के अगले पहिये में फंस गई और चालक उसको घसीटता हुआ ले गया। दोनों दोस्तों के शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
राहगीरों ने शवों की हालत देखी तो उनके भी होश उड़ गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शवों के पास प्रसाद की खीलें बिखरी पड़ी थीं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सब्जी मंडी मोर्चरी भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। कश्मीरी गेट पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।