नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कुख्यात गैंगेस्टर टिल्लू ताजपुरिया और छेनू पहलवान से जुड़े दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मदनपुर खादर निवासी अजय उर्फ तोतला उर्फ देवगन और अलीगढ़ निवासी शमीम हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 10 पिस्टल और 15 कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 दिसंबर को सूचना मिली कि हथियार तस्कर अजय छेनू गिरोह से जुड़े विनय पंडित को हथियार देने आएगा। 12 दिसंबर को अजय को दिल्ली-नोएडा सीमा के पास एक चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि अलीगढ़ निवासी शमीम से उसने हथियार लिए थे। इसके बाद पुलिस ने शमीम को गिरफ्तार किया। शमीम ने पूछताछ में बताया कि हथियारों को मांग के अनुसार गांवों से बनाया जाता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।