नई दिल्ली। राजधानी के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी स्कूलों में सोमवार से नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का आगाज हो गया। सत्र की शुरूआत के साथ ही कुछ स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो गई जबकि कुछ स्कूल दो अप्रैल के बाद बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद कक्षाओं की शुरूआत करेंगे।
पहले दिन स्कूलों में बच्चे नई वर्दी, कॉपी किताबों के साथ हंसते-मुस्कराते हुए पहुंचे। बच्चों में नई कक्षाओं में जाने की अलग से खुशी दिखाई दी।
बच्चों के पहले दिन को खास बनाने के लिए स्कूलों ने भी खास तैयारी की थी। किसी ने बच्चों को स्वागत गुब्बारों तो किसी ने तिलक लगाकर किया। स्कूलों ने मुख्य द्वार के पास ही गुब्बारे लगाए हुए थे। वहीं, नर्सरी कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए स्कूल में जाना उनका स्कूल में पहला कदम रहा। सत्र के पहले दिन स्कूलों में सभी कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति औसत रही। स्कूल संचालक दो चार दिन में बच्चों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जता रहे हैं। मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन स्कूल में बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। इसके बाद स्कूल के माहौल से परिचित करा, कक्षाओं व टाइम टेबल की जानकारी दी गई। मालूम हो कि 2023-24 का शैक्षणिक सत्र 31 मार्च को पूरा हो गया है।