नई दिल्ली । संगम विहार में नशे में धुत एक शख्स ने घर की अंदर से कुंडी लगाकर आग लगा ली। पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। इस बीच जोरदार धमाके के साथ घर में रखा एलपीजी सिलिंडर फट गया। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
इसके बाद दरवाजा तोड़कर पहली मंजिल से लईक अहमद (50) का जला हुआ शव बरामद किया।
क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि लईक शराब पीने का आदी था। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। अक्सर वह कुछ न कुछ हंगामा करता रहता था। लईक परिवार के साथ गली नंबर-जी-12, तकवा मस्जिद के पास, बुध बाजार, संगम विहार में रहता था। परिवार में पत्नी के अलावा 21 वर्षीय बेटा है। बेटा नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता है। बुधवार रात को वह नाइट शिफ्ट पर गया हुआ था।
इस दौरान लईक ने पत्नी को बहाने से बाहर भेज दिया। बाद में उसने कुंडी लगाकर घर में आगलगा दी। सिलिंडर फटा तो पड़ोसियों ने रात 12:35 बजे पुलिस को सूचना दी, जहां आग लगी थी, वहां गली काफी संकरी थी। दमकल कर्मियों ने पाइप बिछाकर लईक के घर तक पानी पहुंचाया। इसके बाद कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।