नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व एमसीडी स्कूलों में शनिवार को मेगा पीटीएम आयोजित की गई। कुछ स्कूलों में पीटीएम को लेकर अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला। पीटीएम को लेकर स्कूलों ने विशेष इंतजाम किए थे।
इस दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों के बच्चों के प्रदर्शन और उसमें सुधार के संबंध में जानकारी दी। वहीं आगामी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर भी अभिभावकों से चर्चा की गई। अभिभावकों ने इस पीटीएम को बच्चे के प्रदर्शन को जानने व समझने का सही प्लेटफॉर्म माना। कुछ स्कूल ऐसे रहे जहां अभिभावक कम संख्या में पहुंचे। दरअसल कामकाजी दिन होने के कारण कुछ अभिभावक पीटीएम में नहीं पहुंच सके। स्कूलों में दो पालियों में पीटीएम का आयोजन किया गया।
सुबह की पाली में सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे और शाम की पाली के लिए दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक इसका आयोजन किया गया। शिक्षा मंत्री आतिशी ने गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंड्री स्कूल गढ़ी कालकाजी व नगर निगम प्राथमिक को-एड विद्यालय ईस्ट ऑफ कैलाश में पीटीएम में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों के साथ बातचीत की। इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों के साथ स्कूल में आएं और बच्चों की प्रगति पर शिक्षकों से बात करें और अपने बच्चों की पढ़ाई में भागीदार बनें।
अभिभावकों से बच्चों संग समय बिताने की अपील
शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों से बच्चे के पढ़ाई करने के दौरान उसके सामने बैठ कर बात करके समय बिताने की अपील की। अभिभावक बच्चों को सहज महसूस करवाएं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के साथ कम से कम आधा घंटे का समय बिताने और उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश करने के लिए कहा। पीटीएम में अभिभावकों ने बताया कि अब सरकारी स्कूल की इमारत शानदार हुई है, बच्चों को यहां बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं।