नई दिल्ली । भारत में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह कर्तव्य पथ पर होगा जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ध्वजारोहण करेंगी। इस समारोह में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियांतो भारत के मुख्य अतिथि हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह में 10 हजार विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल
इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह बेहद खास है। इस बार पूरे भारत से गणतंत्र दिवस समारोह में 10 हजार विशिष्ट अतिथि शामिल हो रहे हैं। इनमें पैरालंपिक खिलाड़ी, बेहतर प्रदर्शन करने वाले सरपंच, हथकरघा कारीगर, वन एवं वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता शामिल हैं।
सैनिक स्मारक जाकर तेलंगाना सीएम ने दी सलामी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर हैदराबाद स्थित वीरूला सैनिक स्मारक, परेड ग्राउंड जाकर अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सलामी दी।
विदेश मंत्री ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने आधिकारिक आवास पर गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।