गुरुग्राम । गुरुग्राम पुलिस के आपातकालीन बचाव वाहन (ईआरवी ) में एक महिला ने रविवार को बच्चे को जन्म दिया। बाद में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दोनों स्वस्थ हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार दोपहर करीब सवा दो बजे ईआरवी-302 को सूचना मिली कि गांव डूंडाहेड़ा में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी होने वाली है।
सूचना पाकर ईआरवी पर तैनात एएसआई विकाश, सिपाही विक्रम व एसपीओ कमल सात मिनट में सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंचे। पुलिस टीम तत्परता दिखाते हुए गर्भवती को वाहन से अस्पताल लेकर चल दी, इसी दौरान रास्ते में महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
प्रसव के दौरान ईआरवी-302 के स्टाफ ने महिला की मदद की। बाद में महिला को पॉलीक्लिनिक सेक्टर-31 में दाखिल करवाया गया, जहां पर महिला व नवजात स्वस्थ हैं। महिला व उनके परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस टीम की प्रशंसा की है। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने सभी से अपील की है कि किसी भी अपराध, घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें। गुरुग्राम पुलिस आमजन की सहायता के लिए तत्पर है।