ग्रेटर नोएडा (वेस्ट)। 'हम सब साथ साथ' और 'हिंदुस्तानी भाषा अकादमी' के सौजन्य से नये वर्ष के अवसर पर प्रतिभा प्रदर्शन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यहाँ अजनारा ली गार्डेन सोसायटी में 'हम सब साथ साथ' और 'हिंदुस्तानी भाषा अकादमी' के सौजन्य से नये वर्ष के अवसर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न सुंदर, सजावटी फ्लैट धारकों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानितों में सर्वश्री अभिषेक/पारुल सक्सेना, प्रीति मिश्रा, रितु त्यागी, अवनीत बंसल, पूनम श्रीवास्तव, रीता अस्थाना, संजय सक्सेना/आयुषी सक्सेना, अरशद, मंजू पाण्डेय, दीपक राजवेदी/प्रेरणा राजवेदी, नीरज/कविता सिंघल, अजय तिवारी/आरती तिवारी आदि के नाम विशेष उल्लेखनीय रहे।
इस अवसर पर सर्वश्री सुधाकर पाठक की अध्यक्षता और विपिन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में एक मनोरंजक काव्य संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथियों सर्वश्री साहित्य चंचल, भावना तिवारी, तूलिका सेठ, नीलम गुप्ता, कविता सिंह, विनीता सिंह, गार्गी कौशिक और मुकेश श्रीवास्तव आदि ने सुंदर कविता पाठ कर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यकम का मनोरंजक संचालन श्री किशोर श्रीवास्तव ने किया।
श्रीमती शशि श्रीवास्तव एवं श्री केशव सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं श्री अमित त्यागी ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजन में अजनारा ली गार्डेन स्टेट मैनेजर श्री उदित नारायण सिंह का योगदान सराहनीय रहा।