नई दिल्ली । दिल्ली के जगतपुरी थाना पुलिस ने एक फ्लैट में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का खुलासा किया है। पुलिस ने धंधा चलाने वाली एक बुजुर्ग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से पांच महिलाओं को भी पकड़ा है, जो इस धंधे में लिप्त थी। पुलिस इनके खिलाफ आईटीपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 27 सितंबर को पुलिस को न्यू गोविंदपुरा स्थित एक फ्लैट में वेश्यावृत्ति का धंधा चलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक अशोक के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता करने के बाद मौके पर पहुंची।
हवलदार वीरेंद्र को पुलिस ने नकली ग्राहक बनाकर ए ब्लॉक में दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में भेजा। वहां पर एक बुजुर्ग महिला के साथ एक व्यक्ति मौजूद था। जिसने हवलदार को धंधे में लिप्त पांच महिला से मिलवाया। सौदा तय होने के बाद हवलदार ने बाहर मौजूद पुलिस टीम को इशारा कर दिया। टीम ने वहां दबिश देकर सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि धंधे को कुलवंत कौर (60) और हर्ष दुआ (43) चला रहे थे। पांच महिलाओं के साथ दोनों आरोपी धंधे का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम (आईटीपी) की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।