नई दिल्ली । निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-25 के लिए नर्सरी से पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर आवेदन की दौड़ जारी है। आवेदन की दौड़ में ही कुछ स्कूल फीस जमा कराने पर अभी बच्चों का दाखिला पक्का करने की बात कर रहे हैं। जबकि दाखिले की सूची अगले माह 17 जनवरी को जारी होगी।
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल उनका अनौपचारिक रूप से इंटरेक्शन कर रहे हैं, इसके लिए उन्हें स्कूल बुला कर दाखिला लेने की बात कही जा रही है। वहीं दाखिले के लिए अभिभावकों से डोनेशन की मांग भी हो रही है। इस तरह से स्कूल शिक्षा निदेशालय के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
स्कूल के दाखिले का ऑफर देने पर अभिभावक असमंजस में हैं कि अभी दाखिला लें या नहीं, क्योंकि अभी फीस जमा करने पर बाद में किसी अन्य स्कूल में दाखिला होने पर वह फीस वापस नहीं करेंगे। पूर्वी दिल्ली में रहने वाले एक अभिभावक ने अपने आसपास के 15 स्कूल में आवेदन किया है। अभिभावक ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि इनमें से कुछ स्कूलों ने उन्हें बुलाया और दाखिला लेने की बात कही।
एक अन्य अभिभावक श्वेता ने बताया कि दो-चार स्कूलों ने उन्हें बुलाकर दाखिला सूची से पहले ही दाखिला पक्का करने की बात कही है। उन्हें कहा गया कि फीस देने पर उनकी सीट बुक हो जाएगी। वहीं एक स्कूल ने उन्हें डोनेशन देने पर दाखिला देने की बात कही है। स्कूलों की इस मनमानी से वह परेशान हैं।
एडमिशन नर्सरी डॉट कॉम प्रमुख सुमित वोहरा ने बताया कि उनकी फोरम पर 25-30 स्कूलों की ऐसी शिकायतें अभिभावकों की ओर से की गई हैं। स्कूल सूची आने से पहले ही फीस का भुगतान करने पर दाखिला पक्का कर रहे हैं। अभिभावकों से डोनेशन की मांग भी की जा रही है जो नियमों का उल्लंघन है। स्कूल हर साल नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमानी करते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। अभिभावकों को चिंता है कि दाखिले की चाह में अभी फीस जमा कर देंगे तो बाद में किसी अन्य स्कूल में दाखिला होने पर उन्हें फीस वापस नहीं मिलेगी।