नई दिल्ली। अलीपुर स्थित एक फार्म हाउस के स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान वंश (11) की मौत हो गई। पिता मोबाइल पर बात करने के लिए पूल से बाहर निकले थे। इस बीच चंद मिनटों में वंश डूब गया। बेटे को पूल से निकालकर पिता नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिवार का आरोप है कि फार्म हाउस दो पुलिसकर्मियों ने लीज पर लिया हुआ है। मौके पर कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार को परिजनों ने अलीपुर थाने के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
गढ़ी निवासी वंश के परिवार में पिता बलराज, मां नीलम, 14 साल की बड़ी बहन है। बलराज मिनी टेंपो चलाते हैं। वंश निजी स्कूल में छठी का छात्र था। परिजनों के मुताबिक, 14 मई को वंश पिता के साथ निजी फार्म हाउस में नहाने गया था। यहां 150 रुपये लेकर एक घंटे तक नहाने की व्यवस्था है। पिता-पुत्र पूल में नहा रहे थे। इस बीच बलराज के मोबाइल पर घर से कॉल आई जिसे सुनने के लिए वे बाहर निकल गए। उस समय कुछ और लड़के वहां नहा रहे थे।
वापस आने पर पिता को वंश डूबा हुआ दिखा। बलराज उसे निकालकर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पिता ने वंश के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।