नई दिल्ली। काला जठेड़ी-राजू बसौदी और अनिल चिप्पी जैसे बड़े गैंगस्टरों के काम करने वाले नामी गैंगस्टर को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव सांघी, रोहतक, हरियाणा निवासी विक्की उर्फ कारतूस के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने जब आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो गोलियां आरोपी के पैर में लगीं। उसे फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छह पिस्टल, 17 कारतूस और एक बाइक बरामद कीं हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।
अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि वांछित बदमाश विक्की उर्फ कारतूस छावला नाले से होते हुए द्वारका जाएगा। आरोपी हर समय अपने पास हथियार में रखता है और पुलिस पर हमला करने से नहीं हिचकता है। जानकारी जुटाने के बाद एसीपी नरेश कुमार एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने रात शनिवार रात को छावला नाले के पास पिकेट लगा दी। इस बीच देर रात करीब 2.45 बजे टीम ने बाइक सवार को आते देखकर रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी वापस भागने लगा, लेकिन जल्दबाजी में उसकी बाइक फिसल गई। पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो गोलियां विक्की की टांग में लगीं। इसके बाद उसे काबू कर लिया गया। उसके पास से छह पिस्टल, 17 कारतूस और एक बाइक बरामद हुई।
कौन है पकड़ा गया आरोपी विक्की
मूलरूप से रोहतक का रहने वाला विक्की एमडीयू रोहतक से ग्रेजुएट है। सोनीपत में जेल में उसकी मुलाकात राजू बसौदी से हुई। उसने विक्की को काला जठेड़ी और अनिल चिप्पी से मिलवाया। मुलाकात के बाद विक्की ने इनके लिए काम करना शुरू कर दिया। गैंगस्टरों ने आदेश दिया कि वह शूटरों की भर्ती करे। हत्या के मामले में जेल में बंद विक्की वर्ष 2018 में जेल से बाहर आ गया। उसने कार्तिक और प्रदीप नामक दो शूटरों को गैंग में भर्ती किया। विक्की के कहने पर दोनों ने ओम विहार, उत्तम नगर, दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चलाकर दो करोड़ की रंगदारी मांगी।
अपराध शाखा ने इस मामले में दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में विक्की का नाम सामने आया तो अपराध शाखा ने उसकी तलाश शुरू कर दी। नवंबर 2023 में विक्की ने एक वकील से सुपारी लेने के बाद कोटकासिम थाना एरिया में शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। हमले में एक सैन्यकर्मी और यूपी पुलिस का जवान भी जख्मी हो गए थे। इसके अलावा दिल्ली में कई फायरिंग के मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी।