नई दिल्ली । नजफगढ़ इलाके में शनिवार सुबह नमकीन बनाने की फैक्टरी में धमाके के बाद आग लग गई। हादसे में फैक्टरी में काम कर रहे चार कर्मचारी घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दमकल कर्मियों ने गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित कर लिया है।
दमकल विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह 8.16 बजे नंगली सकरावती औद्योगिक क्षेत्र शमशान घाट रोड नजफगढ़ स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि आग नमकीन बनाने वाली फैक्टरी में लगी है और आग लगने से पहले फैक्टरी में धमाका हुआ है।
दमकल कर्मियों ने तुरंत राहत बचाव का काम शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी घायलों को डीडीयू अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उसके बाद दमकल कर्मियों ने दमकल की 12 और गाड़ियों को मौके पर बुलाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने का काम जारी है।