नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर पार्टी पर निशाना साधा है। बीती रात 10 बजे उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा की। जिसमें उन्होंने आप पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से मारपीट मामले के बाद लगातार दिल्ली की राजनीति गरमाई हुई है।
दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे: स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली के मंत्री बीते दिनों से झूठ फैला रहे है। मुझ पर भ्रष्टाचार की एफआईआर हुई है। इसलिए भाजपा के इशारे पर मैंने ये सब किया है। सबसे पहली बात ये है कि एफआईआर आठ साल पहले 2016 में हुई थी। जिसके बाद मुझे मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। मामला पूरी तरह फर्जी है। जिस पर बीते डेढ़ साल से माननीय हाईकोर्ट ने स्टेय लगाया हुआ है। जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ।
आज मुझे भाजपा का एजेंट बता रहे हैं:स्वाति मालीवाल
आगे लिखा कि बिभव कुमार के ख़िलाफ शिकायत देने तक मैं इनके हिसाब से लेडी सिंघम थी और आज भारतीय जनता पार्टी की एजेंट बन गई। पूरी ट्रोल आर्मी मुझ पर लगा दी गई। सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो। वीडियो लीक करने की बात कही जा रही है। मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी जानकारी ट्वीट करवाकर उनकी जान ख़तरे में डाल रहे हैं।
स्वाति बोलीं- मैं झूठ के खिलाफ कोर्ट जाऊंगी
उन्होंने आगे कहा कि ख़ैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। लेकिन सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये कि जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नजरे न मिला पाओ। तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेकर जाऊंगी।
सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ के पहले लगा चुकी हैं आरोप
मुख्यमंत्री आवास से सीसीटीवी फुटेज गायब होने व फोन का फॉर्मेट होने की खबर के लिए आप नेताओं को दोषी बताया है। इस मामले में निशाना साधते हुए स्वाति ने कहा कि किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे। आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं। ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने सीसीटीवी फुटेज गायब किए और फोन का फॉर्मेट किया। काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता।