नई दिल्ली। राजधानी में लोकसभा चुनाव में महिलाओं के मतदान प्रतिशत ने पिछले सारे लोकसभा चुनाव के मतदान का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस बार महिलाओं ने 45.66 फीसदी मतदान किया। यह अब तक हुए दिल्ली में सभी लोकसभा चुनावों के मतदान में सबसे अधिक है।
इससे पूर्व 1984 के चुनाव में दिल्ली की महिलाओं ने सबसे अधिक 44.91 फीसदी मतदान किया था। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार के मतदान फीसदी में महिलाएं पुरुषों की तुलना में मात्र 0.73 फीसदी ही पीछे रही।
राजधानी में कुल 1,52,01936 मतदाता हैं। इसमें से 8,21,2794 पुरुष और 6,98,7914 महिला हैं। इनमें से 48,47,897 पुरुषों और 40,73,226 महिला मतदाताओं ने वोट डाले।
पुरुषों का मत फीसदी में लगातार गिरावट
पुरुष वोटरों के मत फीसदी में बीते 6 चुनावों से लगातार कमी आ रही है,जबकि महिला मतदाताओं का मत फीसदी बीते छह चुनावों से बढ़ रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 1999 के चुनाव में पुरुषों का मतदान फीसदी 60.21 था। 2004 में 58.85, 2009 में 57.71, 2014 में 56.18, 2019 में 55.15 और 2024 में 54.34 फीसदी रहा। वहीं महिलाओं का मतदान फीसदी 1999 में 39.79, 2004 में 41.15, 2009 में 42.31, 2014 में 43.61, 2019 में 44.64 और 2024 में 45.66 रहा है।
दक्षिणी दिल्ली की महिलाएं पुरुषों से रहीं आगे...
सातों लोकसभा सीटों में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर मतदान करने में महिला वोटर पुरुषों से आगे रहीं। इस सीट पर पुरुषों ने 56.28 फीसदी मतदान किया है जबकि महिला मतदाताओं ने 56.67 फीसदी मतदान किया। वहीं नई दिल्ली लोकसभा सीट पर सातों सीटों में से सबसे कम मतदान हुआ है। इस सीट पर पुरुषों ने 55.55 फीसदी और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 55.28 रहा। सभी सातों सीटों में से उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान हुआ है। यहां पर पुरुषों ने 63.55 फीसदी जबकि 62.13 महिलाओं ने मतदान किया है।
इस बाद दिल्ली में 23 महिला उम्मीदवार...
पिछले 28 वर्ष में हुए छह लोकसभा चुनावों की तुलना में इस बार दिल्ली के लोकसभा चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा है। पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 16 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में थी। इस बार दिल्ली में 23 महिला उम्मीदवार हैं, जो वर्ष 1996 के बाद सबसे ज्यादा है। 1996 के चुनाव में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों से कुल 523 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जिसमें से 24 महिला उम्मीदवार थीं।
मतदान के लोकसभा क्षेत्रों के आंकड़े...
लोकसभा क्षेत्र--पुरुष --मत प्रतिशत --महिला -मत प्रतिशत
चांदनी चौक--883760-- 59.44 --762030--57.62
पूर्वी दिल्ली--1151211--59.34--969269--59.72
नई दिल्ली--830190--55.55--694803--55.28
उत्तर पूर्वी दिल्ली--1326040--63.55--1136970--62.13
उत्तर पश्चिम--1383711--58.49--1183450--57.12
दक्षिण दिल्ली--1267484--56.28--1023944--56.67
पश्चिमी दिल्ली--1370398--59.32--1217448--58.2
बीते चुनावों में पुरुषों और महिलाओं का मत प्रतिशत.
वर्ष-- कुल मतदान - पुरुष--महिला
1962--68.30--55.85--44.15
1967--69.49--56.12--43.88
1971--65.19--55.38--44.62
1977--71.31--57.06--42.94
1980--64.89--57.12--42.88
1984--64.48--55.09--44.91
1989--54.30--57.30--42.70
1991--48.52--59.50--40.51
1996--50.62--58.25--41.75
1998--51.29--59.74--40.26
1999--43.54--60.21--39.79
2004--47.09--58.85--41.15
2009--51.84--57.71--42.31
2014--65.10--56.18--43.61
2019--60.60--55.15--44.64
2024--58.69--54.34--45.66