नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के 13,500 मतदान केंद्रों में से लगभग दो हजार केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की है। बुधवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि पूर्व के मामलों व कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की संभावना को देखते हुए इन जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
दिल्ली में 1.47 करोड़ मतदाता
दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों के लिए 25 मई को मतदान होगा। करीब 1.47 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक चुनाव से पहले पुलिस कई मापदंडों के आधार पर संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित कर सूची बनाती है। इसके बाद चुनाव आयोग सूची पर अंतिम फैसला लेता है।
दिल्ली में 25 मई को मतदान
निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर चुका है। दिल्ली समेत पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। लोकसभा चुनाव सात चरण में होंगे। दिल्ली में एक चरण में मतदान होगा। दिल्ली की सभी सीटों पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा। दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं। पिछले दो लोकसभा चुनावों 2014 और 2019 में भाजपा ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल की थी।
नोटिफिकेशन होगा जारी
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान 6वें चरण में 25 मई (शनिवार) के दिन होगा। दिल्ली में 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई है। नामांकन वापिस लेने की तारीख नौ मई है।
चार जून को आएगा रिजल्ट
चुनाव आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। तीसरे चरण के लिए 7 मई चौथे चरण के लिए 13 मई तो 20 मई को पांचवे चरण के लिए मतदान होगा। छठे चरण के लिए 25 मई को वोटिंग होगी और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। 4 जून को मतगणना होगी।