नई दिल्ली । न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक के खंड में शुरू हुई रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का सफर लोगों को खूब भाया। यात्रियों ने सुबह छह बजे से ही यहां आना शुरू कर दिया था। सोमवार को कार्यदिवस पर लोगों की भीड़ लगी रही। कोई अपने परिवार के साथ तो कोई अपने दोस्तों के साथ आरआरटीएस की एक झलक पाने व उसमें बैठने के लिए बेताब दिखा।
लोगों में उत्सुकता इतनी अधिक थी कि सब बस इन लम्हों को अपने कैमरे में कैद करना चाह रहे थे। युवाओं में नवभारत का जज्बा मानों हिलोरे मार रहा था। वह विकसित भारत के सपने की दिशा की ओर बढ़ते कदम को बेहद करीब से देख रहे थे।
पार्किंग में मासिक पास की भी मिलेगी सुविधा
नमो भारत ट्रेन के स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। दोपहिया वाहन के लिए 10 से लेकर 60 रुपये निर्धारित है। वहीं, चार पहिया वाहन के लिए 30 से 200 रुपये तक शुल्क यात्रियों को देना होगा। पार्किंग कर्मी छोटू राम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पिकअप और ड्रॉप लेन भी बनाई गई है। इसके अलावा, यात्रियों को पार्किंग के लिए मासिक पास की सुविधा भी मिलेगी। इसमें दो पहिया वाहनों के लिए सुबह 5 से 11 बजे के लिए 600 रुपये और चार पहिया वाहनों को दो हजार रुपये में पास सुविधा मिलेगी।