नई दिल्ली । सफदरजंग एन्क्लेव स्थित एक कोठी में बुधवार तड़के लग गई। आग में बुजुर्ग दंपति की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग तृतीय तल पर लगी थी। घर में रखा लाखों रुपये का कीमती सामान भी जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मृतकों की पहचान गोविंद राम नागपाल (80) तथा उनकी पत्नी शीला नागपाल (78) के रूप में हुई है। बुजुर्ग दंपति घर में अकेले रहते थे। उनका बेटा अमेरिका में है, जबकि बेटी पश्चिम विहार इलाके में रहती है। दमकल विभाग के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, सफदरजंग एन्क्लेव में बी-2 ब्लॉक स्थित मकान संख्या 204 में तृतीय तल पर गोविंद राम नागपाल अपनी पत्नी शीला नागपाल के साथ रहते थे। गोविंद राम केल्वीनेटर कंपनी से सेवानिवृत थे। वहीं, उनकी पत्नी विद्या निकेतन से सेवानिवृत हुई थी। रात को हमेशा की तरह दंपति सोने गए थे। सुबह करीब पौने छह बजे मकान के तृतीय तल से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने मकान से धुंआ एवं आग की लपटें उठती देखीं तो उन्होंने मामले की सूचना दमकल विभाग तथा पुलिस को दी।
दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, आग की सूचना पर दमकल विभाग के अलावा स्थानीय पुलिस तथा कैट एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घर के अंदर पहुंचने पर बुजुर्ग दंपति मृत हालत में पड़े मिले। आग लगने से घर का सभी सामान जलकर राख हो गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि दंपति के परिवार में एक पुत्र तथा पुत्री हैं। उनका पुत्र विनीत नागपाल अमेरिका में रहता है, जबकि पुत्री पश्चिम विहार में रहती है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।