नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक को बंद को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। आप नेता सत्येंद्र जैन ने प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे।
मोहल्ला क्लीनिकों में सभी का इलाज मुफ्त किया जाता है। जिसके बाद भाजपा ने पलटवार भी किया। राजधानी में निजी स्थानों पर चल रहे मोहल्ला क्लीनिकों पर लटकी तलवार पर आप ने सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चुनाव से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी थी कि भाजपा जीत गई तो मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, फ्री बिजली, पानी व बस यात्रा सब बंद हो जाएंगे।
मोहल्ला क्लीनिकों में सभी का इलाज मुफ्त
वहीं, आप नेता सत्येंद्र जैन ने प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली में 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। मोहल्ला क्लीनिकों में सभी का इलाज मुफ्त किया जाता है। हर मोहल्ला क्लीनिक में एक डॉक्टर, दवाइयां और 365 टेस्ट फ्री करवाने की सुविधा उपलब्ध है। कई टेस्ट ऐसे भी हैं, जो कई बड़े अस्पतालों में भी नहीं होते हैं।
आप सरकार ने दिल्ली में करीब 550 मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं। भाजपा 250 को बंद करने जा रही है। भाजपा को इन्हें बंद करने की जगह ऐसे एक हजार और खोलने चाहिए। किराये के मकान में मोहल्ला क्लीनिक चलाना गलत काम नहीं है। इन क्लीनिकों में हर रोज करीब 75 हजार लोगों का इलाज किया जाता है। आप सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक बनाए थे, इसलिए भाजपा सरकार उसे बंद कर देगी।
मोहल्ला क्लीनिक के मामले में भाजपा का पलटवार
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर मोहल्ला क्लीनिक घोटाले को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ी हर प्रक्रिया भ्रष्टाचार से भरी रही है। वीरेन्द्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार से पहले दिल्ली में लगभग 400 सरकारी डिस्पेंसरी थीं, जिनमें से अधिकांश को बंद कर मोहल्ला क्लीनिक खोले गए।
किराये की जगहों पर मोहल्ला क्लीनिक क्यों खोले गए: वीरेन्द्र सचदेवा
उन्होंने दावा किया कि इन क्लीनिकों के लिए मंत्रियों और विधायकों से जुड़े आप समर्थकों के परिसरों को चुना गया और बाजार भाव से अधिक किराया देकर किकबैक लिया गया। उन्होंने कहा कि अब जब सत्येंद्र जैन की याद्दाश्त लौट रही है, तो उन्हें यह बताना चाहिए कि सरकारी परिसरों को छोड़कर किराये की जगहों पर मोहल्ला क्लीनिक क्यों खोले गए?
अधिक किराया दिया गया, जांच के लिए तैयार रहें: वीरेन्द्र सचदेवा
उन्होंने यह भी पूछा कि क्या सत्येंद्र जैन इस बात से इनकार कर सकते हैं कि मोहल्ला क्लीनिकों के लिए बाजार दर से अधिक किराया दिया गया और क्या वह इसकी जांच को तैयार हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में आवश्यकता अनुसार हेल्थ क्लीनिक और जांच केंद्र खोलेगी, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे सरकारी परिसरों में स्थापित हों, ताकि किसी भी तरह के घोटाले से बचा जा सके।