नई दिल्ली । राजधानी की लाइफलाइन मेट्रो का संचालन तेजी से निजी कंपनियों को देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने वायलेट लाइन पर मेट्रो के संचालन को निजी कंपनी को सौंपने के लिए टेंडर नोटिस जारी किया है। नये साल से इस लाइन का परिचालन निजी हाथों में होगा।
निजी कंपनियों के हाथ में होगी मेट्रो की कमान
करीब दो माह पहले रेड लाइन पर भी मेट्रो संचालन को निजी हाथों में सौंपने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब वायलेट लाइन के लिए टेंडर नोटिस जारी किया गया है। वहीं, येलो लाइन पर पहले से मेट्रो का संचालन निजी हाथों में है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो दिल्ली मेट्रो की 12 में से तीन लाइनों पर ट्रेनों का संचालन निजी कंपनियों के हाथों में होगा।
शुरु होगी टेंडर की प्रक्रिया
सूत्रों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यदि सब कुछ ठीक रहा तो वायलेट लाइन पर सितंबर 2024 से मेट्रो का संचालन निजी कंपनी करेगी। वहीं, येलो लाइन पर मेट्रो का संचालन वर्ष 2021 में निजी हाथों में सौंपा गया था। यहां अनुबंध अगले वर्ष खत्म हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि निजी कंपनी पर संचालन का जिम्मा छह वर्ष के लिए होगा। इस योजना की लागत 96.29 करोड़ होगी।
आवंटन के बाद शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया
टेंडर आवंटन के बाद ढाई माह में कंपनी को ट्रेन चालकों की नियुक्ति करनी होगी। इसके बाद ढाई माह डीएमआरसी चालकों को प्रशिक्षित करेगा। प्रशिक्षण के बाद कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए कर्मचारियों को परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा के लिए अधिकतम दो बार अवसर दिया जाएगा। दो बार में परीक्षा पास नहीं होने पर उसे नहीं रखा जाएगा। ट्रेन चालकों से सप्ताह में 48 घंटे से अधिक काम नहीं लिया जाएगा।