नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व जिले के बदरपुर थाना इलाके में दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई है। यहां पर बदरपुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। स्कूटी सवार प्रताप सिंह स्कूटी समेत फ्लाईओवर से नीचे गिर गए।
उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदरपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक वीरेंद्र राणा को गिरफ्तार कर लिया है।
दक्षिण पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि एक राहगीर ने पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि एनटीपीसी गेट नंबर एक के सामने एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है। उसे अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया है। सूचना के बाद बदरपुर थाना प्रभारी अशोक सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा कि मृतक प्रताप सिंह पुत्र अमरीक सिंह शुक्रवार शाम को फरीदाबाद से सरिता विहार की ओर जा रहे थे। जब वह तुकलाबाद मेट्रो स्टेशन के पास बदरपुर फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि वह स्कूटी समेत हवा में उछलते हुए फ्लाईओवर से नीचे से गुजर रही सर्विस रोड पर गिर गए। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बदरपुर पुलिस टीम ने स्विफ्ट कार चालक वीरेंद्र राणा को गिरफ्तार कर लिया है। वह नोएडा स्थित यामाहा शोरूम में सहायक के पद पर कार्यरत है।