गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने हल्के वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। 26 जुलाई की रात 12 बजे डायवर्जन प्लान लागू हो जाएगा। 26 जुलाई की रात से गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग पर सभी हल्के वाहनों का आवागमन बंद हो जाएगा।
यह डायवर्जन पांच अगस्त की रात आठ बजे तक लागू रहेगा। एसीपी यातायात जियाउद्दीन ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या को देख डायवर्जन प्लान में बदलाव किया जा सकता है। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों को अनुमति देखकर प्रतिबंधित मार्ग पर प्रवेश दिया जाएगा।
दूधेश्वरनाथ में पांच लाख कांवड़िये करेंगे जलाभिषेक
गाजियाबाद के अति प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में इस सावन पांच लाख कांवड़िये भगवान भोले का जलाभिषेक करेंगे। महंत नारायण गिरि ने यह जानकारी नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक को दी। बुधवार को मंदिर परिसर में कांवड़ यात्रा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचें नगर आयुक्त और निगम की टीम के साथ महंत नारायण गिरि ने बैठक की। नगर आयुक्त ने कैला भट्ठा, जस्सीपुरा मंदिर के आसपास क्षेत्र का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। प्रतिदिन टैंकरों से जल, प्रकाश व्यवस्था को सुचारु किया जाएगा। 22 जुलाई से तीन अगस्त तक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निगम अधिकारी मुस्तैद रहेंगे। मंदिर को जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्य योजना बनाई गई।
उधर नगर आयुक्त और जिलाधिकारी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कांवड़ मार्गों पर साफ-सफाई सहित पेयजल की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने भीकनपुर पाइपलाइन रोड पर बने ठोस अपशिष्ट प्रोसेसिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट की चहारदीवारी को तत्काल बनवाने का निर्देश दिया। कांवड़ शिविरों को प्लास्टिक फ्री रखा जाए और शिविरों से नियमित कूड़ा उठाया जाए।
यहां रहेगा डायवर्जन
26 जुलाई की रात 12 बजे गंगनहर पटरी कॉवड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।
मेरठ रोड(एनएच-34) की मेरठ जाने वाली लेन पर हल्के वाहन आ जा सकते हैं लेकिन 28 जुलाई की रात 12 बजे से इस लेन को भी बंद कर दिया जाएगा।
28 जुलाई की रात 12 बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से दुहाई कट पर वाहन नहीं उतर सकेंगे। ये वाहन डासना कट पर उतरकर एनएच नौ से होकर आगे जाएंगे।
28 जुलाई की रात 12 बजे तक मेरठ तिराहा से मोहननगर, सीमापुरी बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन सीमापुरी बॉर्डर पर एक लेन में आ जा सकते हैं, लेकिन 28 जुलाई की रात 12 बजे से यह लेन भी बंद कर दी जाएगी।
चौधरी मोड़, नया बस अड्डा, गऊशाला फाटक, हापुड़ तिराहा, कैलाभट्ठा की ओर से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त पटेलनगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
संजय गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, संजयनगर फ्लाईओवर से मेरठ रोड पर वाहन नहीं जाएंगे।
मेरठ तिराहा से संतोष मेडिकल जल निगम टी-प्वाइंट के बीच भी वाहनों नहीं जाएंगे।
28 जुलाई की रात 12 बजे से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन नहीं चलेंगे।
रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमतेराम रोड, घंटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट की तरफ दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
मेरठ तिराहा से हिंडन नदी, कनावनी व इंदिरापुरम की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ से विजयनगर रेलवे पुल से एनएच-नौ होते हुए आगे जाएंगे।
सीमापुरी बॉर्डर से लाल कुआं के बीच और मेरठ रोड पर भी ऑटो का संचालन नहीं होगा।
मोहननगर से वसुंधरा पलाईओवर के बीच भी ऑटो का संचालन बंद रहेगा।