नई दिल्ली । कनॉट प्लेस में सैर करने व समय बिताने का एक नया स्थान बनकर तैयार है। एनडीएमसी ने एक अनूठी पहल के तहत यहां पालिका बाजार की छत पर टेरिस गार्डन बनाया है। यह गार्डन यहां बने सेंट्रल पार्क व चरखा पार्क से कम नहीं है। इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल और बागवानी का अद्भुत कार्य किया गया हैं।
गार्डन से शहरवासियों को एक हरे-भरे और स्वच्छ स्थान की सुविधा मिलेगी। नई दिल्ली में यह हरियाली को बढ़ावा देने में भी मददगार साबित होगा। इस गार्डन का जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा। एनडीएमसी ने करीब 50 साल पहले पालिका बाजार का निर्माण किया था। इस विश्व विख्यात भूमिगत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दिन-रात भीड़-भाड़ रहती है। ऐसे में यहां हरित स्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
एनडीएमसी ने इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उसकी छत पर टेरिस गार्डन बनाने का निर्णय लिया। इस गार्डन का उद्देश्य शहरवासी आराम कर सकें और शहर की व्यस्तता से कुछ पल के लिए दूर जा सकें। एनडीएमसी ने अपने निर्णय के अनुसार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की छत पर टेरिस गार्डन बना दिया है। करीब पौने तीन करोड़ की लागत से बनाए गए इस टेरिस गार्डन में समस्त कार्य करीब-करीब पूरे हो चुके हैं और अगले माह के दौरान इसका उद्घाटन होेने की उम्मीद है। गार्डन में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पर आरामदायक बेंच और चाय-नाश्ता के स्टॉल भी लगाए जाएगे। जहां पर लोग बैठकर आराम से चाय का आनंद ले सकेंगे। यहां घास व पौधे लगाने का कार्य चल रहा है।
छत की मजबूती और स्थिरता सुनिश्चित करने पर रहा फोकस
टेरिस गार्डन के निर्माण में पहला और महत्वपूर्ण कदम सिविल कार्य था। छत की मजबूती और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। गार्डन का डिजाइन इस प्रकार तैयार किया गया कि छत की संरचना पर अतिरिक्त भार न पड़े। इसके लिए छत की मरम्मत और मजबूती के काम को प्राथमिकता दी गई। इसके अलावा, सिविल कार्य के दौरान वाटरप्रूफिंग और ड्रेनेज सिस्टम को भी शामिल किया गया। इस तरह बारिश के पानी से गार्डन की दीवारें और फर्श सुरक्षित रहेगा। इस खुले सार्वजनिक स्थान में टहलने और जॉगिंग के लिए ग्रेनाइट फर्श के रास्ते बनाए है।
टेरिस गार्डन के लिए रोशनी की व्यवस्था भी अत्यंत महत्वपूर्ण थी। रोशनी न केवल गार्डन की सुंदरता को उजागर कर रही है, बल्कि सुरक्षा भी सुनिश्चित कर रही है। एनडीएमसी ने ऊर्जा-कुशल एलईडी लाइट्स का चयन किया, जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि बिजली की बचत भी करती हैं।