नई दिल्ली । मध्य दिल्ली जिले की कमला मार्केट थाना पुलिस ने श्रद्धानंद मार्ग (जीबी रोड) स्थित कोठा नंबर-59 से दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। दोनों लड़कियों के आधार में छेड़छाड़ कर उनको बालिग दिखाकर जबरन जिस्मफरोशी करवाई जा रही थी। पुलिस ने कोठे पर छापेमारी कर उनको मुक्त कराया।
पुलिस ने इस संबंध में कोठा मालकिन समेत दो आरोपियों को दबोचा है।
आरोपियों की पहचान कोठा मालकिन किरन (53) और लाला राम उर्फ सुनील (48) के रूप में हुई है। किरन के कहने पर लालाराम ने आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर दोनों के फर्जी आधार कार्ड तैयार किए थे। पुलिस ने दोनों किशोरियों का मेडिकल करवाकर उनको शेल्टर होम भेज दिया है। आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन, एक सैमसंग नोटबुक, एक पैनकार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
मध्य जिला के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि 16 जुलाई की रात को कमला मार्केट थाना प्रभारी व श्रद्धानंद मार्ग पुलिस चौकी की प्रभारी किरन सेठी अन्य स्टाफ के साथ एक कोठे की चेकिंग पर थे। इस बीच कोठा नंबर-59 की टॉप फ्लोर पर पहुंचने पर उनको दो लड़कियां मिलीं। दोनों देखने में नाबालिग लग रही थीं। पुलिस ने उनके कागजात मांगे तो आधार कार्ड में दोनों की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा थी।
जांच के बाद दोनों की उम्र 17 साल होने का पता चला। पुलिस ने दोनों को कोठे से मुक्त कराया। बाद में उनका मेडिकल कराने के बाद दोनों को एनजीओ को शेल्टर हाउस में सौंप दिया गया। जाचं के दौरान टीम को पता चला कि कोठा मालकिन दोनों को एक साल पहले लाई थी।
ऋषि और संजय नामक लड़के इन्हें लाए थे। 18 जुलाई को दोनों का बयान दर्ज कराने के बाद किरन को गिरफ्तार कर लिया। किरन ने बताया कि उसने सब्जी मंडी एरिया के लालाराम की मदद से दोनों के फर्जी आधार कार्ड तैयार किए। पुलिस ने लालाराम को भी गिरफ्तार कर लिया।