नई दिल्ली । मृतकों की पहचान राजकुमार व भारत के रूप में हुई है। वहीं घायल विकास का आरएमएल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया गुरुवार देर रात के ब्लॉक जहांगीरपुरी के पास तीन युवकों के घायल पड़े होने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल के पास ही एक बाइक मिली। पुलिस ने तीनों घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गई। जहां राजकुमार और भारत को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं विकास को आरएमएल अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
जांच में पता चला कि मृतक राजकुमार व भारत जहांगीरपुरी के सीडी ब्लॉक में परिवार के साथ रहते थे। घायल विकास भी इसी इलाके का रहने वाला है।