नई दिल्ली। दिल्ली में इस बार धुलेंडी वाले दिन सड़क दुर्घटनाओं में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई है। वहीं दूसरी तरफ शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खूब चालान कटे। इस बार की होली (धुलेंडी) दिल्ली वासियों व पुलिस के लिए राहत देने वाली रही।
इस बार धुलेंडी वाले दिन सड़क दुर्घटनाओं में सिर्फ चार लोगों की मौत हुई है। इस बार धुलेंडी वाले दिन सड़क दुर्घटनाएं भी कम हुई हैं। इस बार शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले दोपहिया वाहन चालकों के जमकर चालान कटे।
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने बताया कि इस वर्ष धुलेंडी वाले दिन कुल 12 सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं और इनमें 4 लोगों की मौत हुई। वहीं 2024 में 24 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं और 14 लोगों की मौत हुई थी। वर्ष 2023 में 24 सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, इनमें 10 लोगों की मौत हुई थी।
सड़क सुरक्षा बढ़ाने और पैदल चलने वालों और मोटर चालकों की भलाई सुनिश्चित करने के प्रयास में दिल्ली यातायात पुलिस ने 14 मार्च 2025 को होली (धुलेंडी) पर खतरनाक ड्राइविंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विस्तृत यातायात व्यवस्था की थी। ये उपाय शराब पीकर गाड़ी चलाने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, टेढ़े-मेढ़े वाहन चलाने, दोपहिया पर तीन लोगों के साथ सवारी करने और बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने जैसे उल्लंघनों को कम करने पर केंद्रित हैं।
चालान कुल
शराब पीकर गाड़ी चलाना 1213
बिना हेलमेट 2376
ट्रिपल राइडिंग 573
काले शीशे 97