नई दिल्ली । दक्षिण-पश्चिमी जिले के आनंद लोक, महिपालपुर स्थित एक होटल में वेश्यावृति गिरोह चल रहा था। होटल वाले ही इस गिरोह को चला रहे थे। होटल में ठहरने वाले लोगों को उनकी मांग पर युवतियों को वेश्यावृति के लिए भेजा जाता था। जिले के स्पेशल स्टाफ ने इस गिरोह का पर्दाफाश एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने एक विदेशी समेत तीन लड़कियों को मुक्त कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र के कब्जे से नकली ग्राहक की ओर से दिए गए 2,500 रुपये बरामद किए गए हैं।
दक्षिण पश्चिम जिले की हाल ही में कमान संभालने वाले पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने जिले में वेश्यावृत्ति गतिविधि जैसे अपराध पर अंकुश लगाने और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष रूप से अपराध के स्थानों के बारे में महत्वपूर्ण इनपुट विकसित करने और अपराध में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई अशोक कुमार मीना, एसआई विक्रम लांबा, एएसआई राजेश्वर, हवलदार संदीप, हरेंद्र, सतपाल, सुमेर को महिपालपुर में चल रहे वेश्यावृत्ति रैकेट के बारे में सूचना मिली थी।
स्पेशल स्टाफ की टीम ने स्टाफ सदस्यों को फर्जी ग्राहक बनाकर दिल्ली के महिपालपुर स्थित आनंद होटल में भेजा गया। गिरोह चला रहे आरोपी सुरेंद्र ने नकली ग्राहक से जैसे ही 2500 रुपये एसआई अशोक मीणा की टीम ने दलाल हुकमा की ढाणी, तहसील बुहाना, जिला झुंझुनू, राजस्थान निवासी सुरेन्द्र पुत्र रोहिताश (38) को गिरफ्तार किया तथा होटल के रिसेप्शन से 2,500 रुपये की राशि बरामद कर ली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी होटल में ठहरने वाले ग्राहकों से संपर्क साधता था और लड़कियों की बात कहकर उन्हें लड़कियां सप्लाई करता था। होटल प्रशासन को इसकी जानकारी है या नहीं इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।