दिल्ली । उत्तम नगर इलाके में शनिवार रात दर्जनभर हमलावरों ने एक युवक की पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त करण (26) के रूप में हुई है। हमलावरों ने लाठी डंडे से उसकी पिटाई की। परिवार वालों का आरोप है कि हमला करने के बाद आरोपियों ने उसके जख्मों पर मिर्च का पाउडर डालते हुए अमानवीय हरकत की।
घायल अवस्था में युवक को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक पर दस आपराधिक मामले दर्ज थे और वह उत्तम नगर थाने का घोषित बदमाश था। परिवार वालों ने एक महिला पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात पुलिस को एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक उसके परिवार वाले घायल करण को सफदरजंग अस्पताल लेकर चले गए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने करण के शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करण के भाई निशांत ने बताया कि उनका परिवार मूलत: मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है। उसके भाई पर दस आपराधिक मामले दर्ज थे। शनिवार को एक मामले की अदालत में सुनवाई थी। वह छतरपुर से सुनवाई में शामिल होने आए थे। वहां से वह अपने घर आ गए। रात में वह घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान करीब एक दर्जन लोग लाठी डंडे लेकर उनके पास पहुंचे। हमलावरों ने करण की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी।
बुरी तरह से पिटाई करने के बाद हमलावरों ने उसके जख्मों पर मिर्च का पाउडर डाल दिया और उनके साथ अमानवीय हरकत की। घटना को अंजाम देकर सभी वहां से फरार हो गए। जांच में पता चला है कि मृतक ने कुछ माह पहले इलाके की एक महिला के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि महिला ही अपने साथ हमलावरों को लेकर आई थी। उसने ही करण पर हमला करवाया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में शामिल एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।