नई दिल्ली । महिलाओं में होने वाली आयरन की कमी को स्वदेशी टीका रोक सकेगा। आईवी आयरन नाम से इस टीके की सटीकता को जानने के लिए एम्स के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर कपिल यादव और एम्स के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ. के अपर्णा शर्मा की देखरेख में पिछले दो साल से शोध चल रहा है। इस शोध में परिणाम बेहतर पाए गए हैं।
इसी टीके को लेकर एम्स में एक चर्चा होगी जिसमें विश्व स्तर के डॉक्टर अपनी बात रखेंगे।
दरअसल, गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में खून की कमी होती है। एम्स के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर कपिल यादव के मुताबिक गर्भवत्ती महिलाओं में एनीमिया की कमी को दूर करने में यह स्वदेशी टीका काफी किफायती साबित होगा। यह टीका जल्द ही राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा। महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान हीमोग्लोबिन का स्तर सात से कम होने पर टीका जीवन रक्षक साबित होगा। पहले ऐसी स्थिति में पांच से छह टीके लगाने पड़ते थे। लेकिन अब एक टीका ही कारगर रहेगा।