नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर हत्याकांड की वारदात सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी महिला मित्र की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया। छावला इलाके में एक युवक ने किसी बात पर झगड़ा होने
के बाद सुंदर नगरी की रहने वाली अपनी महिला मित्र कोमल की गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवती का रस्सी से हाथ पैर बांधकर नजफगढ़ नाले में फेंक दिया।
लड़की के गायब होने के बाद उसके परिवार वालों ने नंद नगरी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। 17 मार्च को छावला थाना पुलिस को नाले में युवती के शव पड़े होने की जानकारी मिली थी। बाद में परिवार वालों ने उसकी पहचान अपनी बेटी कोमल के रूप में की थी।
मामले की तकनीकी जांच के दौरान पता चला कि कोमल को अंतिम बार उसके दोस्त आसिफ ने फोन किया था। पुलिस ने इस खुलासे के बाद आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों काफी अरसे से एक दूसरे को जानते थे।
बातचीत करने के बहाने उसने कोमल को निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया। जहां से दोनों नजफगढ़ पहुंचे। वहां उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर उसने गला घोट दिया और शव को ठिकाने लगा दिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।