नई दिल्ली। मृत युवकों की शिनाख्त रोहित वर्मा (27) और राहुल (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। बाहरी उत्तरी जिला के बवाना इलाके में दो दोस्तों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
दोनों जिगरी दोस्त थे और उन्होंने एक ही कमरे में फांसी लगाई। शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों ने शराब पीने के बाद घटना को अंजाम दिया है। इनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक युवक का पारिवारिक कलह चल रहा था, जिससे वह परेशान था। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
मृत युवकों की शिनाख्त रोहित वर्मा (27) और राहुल (18) के रूप में हुई है। रोहित अपने परिवार के साथ बवाना के स्तर कॉलोनी और राहुल मतवाली गली बवाना में रहता था। रोहित पेशे से कैब चालक था। वहीं राहुल कोयला बेचता था। जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि रविवार देर रात स्तर कॉलोनी में दो युवकों के खुदकुशी करने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गई। वहां रोहित और राहुल एक साथ फंदे से लटके मिले। घटनास्थल पर शराब की बोतल और ग्लास मिले। इनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके पर छानबीन करने के बाद साक्ष्य हासिल किए।
उसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वाले रोहित और राहुल के उठाए गए कदम से अचंभित हैं। परिवार वाले इनके खुदकुशी करने के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला कि रोहित वर्मा का अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था। जिससे वह काफी तनाव में था। शनिवार को वह मायके में रह रही पत्नी से मिलकर आया था। आशंका जताई जा रही है कि इसको लेकर ही रोहित ने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस दोनों के परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है।
खुदकुशी करने से पहले दोस्तों के साथ की पार्टी
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि रोहित और राहुल ने घटना को अंजाम देने से पहले पार्टी की थी। पार्टी में रोहित और राहुल के अलावा इनके दो दोस्त भी शामिल थे। रविवार को सभी ने रोहित के घर पर पार्टी की। इस दौरान इन लोगों ने शराब का सेवन किया। पार्टी करने के बाद दो दोस्त अपने घर चले गए। जबकि राहुल रोहित के साथ ही मौजूद था। देर रात तक राहुल के घर नहीं पहुंचने पर उनके पिता पप्पू दास ने उसके दोस्तों से उसके बारे में पूछताछ की। उसके बाद दोनों दोस्त राहुल की तलाश करते हुए रोहित के घर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। उनलोगों को राहुल का नाम लेकर आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया। लेकिन कमरे से कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद उनलोगों ने खिड़की से झांक कर देखा। कमरे में दोनों को फंदा पर लटका हुआ देख उनके होश उड़ गए। परिवार वालों के साथ साथ उनलोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।