नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 के तहत कई कॉलेजों के कुछ प्रोग्राम में एक हजार से अधिक (सभी श्रेणी मिलाकर) सीटें खाली हैं। ऐसे में डीयू ने इन खाली सीटों पर दाखिले का अंतिम अवसर छात्रों को दिया है। सीटें भरने के लिए सोमवार (14 अक्तूबर) को मॉप अप राउंड-2 की शुरुआत की गई।
जिन छात्रों ने मॉप अप राउंड-1 में दाखिला लिया था, वे इसमें भाग नहीं ले पाएंगे। छात्र कॉलेज व प्रोग्राम के लिए 14 से 15 अक्तूबर की रात 11:59 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कॉलेज 16 अक्तूबर की दोपहर दो बजे से 18 अक्तूबर की शाम पांच बजे तक दाखिलों को मंजूर करेंगे।
बीते सप्ताह सात अक्तूबर को समाप्त हुए मॉप अप राउंड-1 के बाद भी डीयू के कुछ कॉलेजों में संस्कृत ऑनर्स, बीकॉम, कुछ साइंस कोर्सेज की कई सीटें खाली हैं। ऐसे में डीयू प्रशासन ने इन सीटों को मॉप अप राउंड-2 से भरने का फैसला किया है। इसके लिए सोमवार शाम पांच बजे के बाद खाली सीटों की जानकारी जारी कर दी गई। इसके साथ ही इन सीटों पर दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए कॉलेज व प्रोग्राम के चयन की आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई। डीयू ने स्पष्ट किया है कि मॉप अप राउंड में दाखिला सीयूईटी स्कोर की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। जिन छात्रों ने पहले ही मॉप अप राउंड के लिए आवेदन कर दिया है, वे अपने मॉप अप डैशबोर्ड के माध्यम से प्रोग्राम व कॉलेजों की सूची जोड़ सकेंगे। वहीं जिन उम्मीदवारों ने मॉप अप राउंड में दाखिला ले लिया था, वे इस राउंड में भाग नहीं ले पाएंगे।
डीयू की ओर से कॉलेजों को स्पष्ट किया गया है कि वह दाखिला देते समय न्यूनतम पात्रता, कार्यक्रम विशिष्ट पात्रता, श्रेणी दस्तावेज और अन्य पहलुओं की जांच करेंगे। इसके साथ ही दाखिला देते समय एक अंडर टेकिंग देनी होगी कि उसे अब तक किसी अन्य कॉलेज में प्रवेश नहीं मिला है।
छात्रों को दस्तावेज जमा कराने के लिए समय बढ़ाने की शर्त पर दाखिला नहीं दिया जाएगा। छात्रों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनके दस्तावेज अपडेट व वैध हों। पीडब्लयूडी (दिव्यांग श्रेणी) को छोड़कर अन्य सुपरन्यूमेररी सीटों (स्पोर्ट्स व ईसीए कोटा) पर किसी प्रकार के दाखिले नहीं होंगे। विवि ने दाखिला संबंधी अपडेट देखने के लिए छात्रों को संबंधित कॉलेज की वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी है।
एसओएल में दाखिले से चूके तो अगले साल ही मिलेगा मौका
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में अब दाखिला लेने से चूके तो यहां पढ़ाई करने का अवसर अगले साल ही मिलेगा। दरअसल, एसओएल मेें जून में शुरू हुई दाखिले की रेस मंगलवार को समाप्त होनेे जा रही है।
ऐसे में छात्रों के पास मंगलवार तक ही दाखिला लेने का अवसर है। अभी यह तय नहीं है कि दाखिला तिथि को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं। इससे पहले 30 सितंबर को दाखिला लेने की अंतिम तिथि थी, जिसे 15 अक्तूबर तक बढ़ाया गया था। अब तक एसओएल में एक लाख 20 हजार से अधिक छात्र दाखिला ले चुके हैं। इनमें से कई छात्र ऐसे भी हैं जिनके अंक 80-90 फीसदी से अधिक हैं।
अधिकारियों का कहना है कि यदि अब तक किसी ने दाखिला नहीं लिया है तो वह जल्द से जल्द दाखिला ले ले। एसओएल में लेट फीस के साथ दाखिला लेने का प्रावधान नहीं है। पहले यहां दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर और उसके बाद फिर से तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था। इसके बाद फिर से तिथि को 15 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
एसओएल में स्नातक स्तर पर बीए पास, बीए पॉलिटिक्ल साइंस ऑनर्स, बीकॉम प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स, बीए अंग्रेजी ऑनर्स, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीबीए फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनॉलिसिस, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बीए कंप्यूटर ऐप्लिकेशन, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी, बी लिब, एमलिब में दाखिला लिया जा सकता है। एसओएल और नियमित कॉलेज के पाठ्यक्रम में कोई अंतर नहीं है और डिग्री भी समान ही मिलती है। वहीं दाखिला विभिन्न प्रोग्राम की योग्यता के अनुसार 45-60 फीसदी पर हो जाता है। इस कारण से यहां नियमित कॉलेजों से अधिक दाखिले होते हैं। वहीं पहली बार शुरू की गई ड्यूल डिग्री प्रोग्राम व्यवस्था के लिए भी आवेदन करने का अंतिम दिन मंगलवार को ही है।