नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। बृहस्पतिवार को 54 नए मिले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 223 हो गई है। यह बुधवार के मुकाबले छह ज्यादा है।
वहीं, बृहस्पतिवार को 48 मरीजों को छुट्टी दी गई।
लोग फ्लू के लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। जांच के दौरान कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में बदलाव के बाद अचानक फ्लू के मामले काफी बढ़ गए हैं। मरीज कई दिनों तक बुखार, जुकाम और खांसी से परेशान दिख रहे हैं। इन मरीजों में कोविड जैसे लक्षण हैं। डॉक्टर ने ऐसे मरीजों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है।