नई दिल्ली । लाल बाग का राजा ट्रस्ट की ओर से बुराड़ी में आयोजित गणेश महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा अर्चना की। यहां बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का आयोजन किया। यही नहीं, पंडालों और घरों में श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा के जयकारों के मध्य पूजा अर्चना की।
बुराड़ी में लाल बाग का राजा ट्रस्ट की ओर से बुराड़ी में आयोजित गणेश महोत्सव में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को आशीर्वाद दिया और उन्हें भगवान गणेश की उपासना की प्रेरणा दी। उनके प्रवचन और आशीर्वाद ने महोत्सव को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बना दिया और भक्तों के दिलों को छू लिया।
उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान बताया। इस दौरान भक्तों में उनकी झलक पाने और उनसे मिलने की होड़ देखने को मिली। हालांकि उन तक वे ही भक्त पहुंच पाए, जिनको उन्होंने बुलाया।
दूसरी ओर गणेश उत्सव के दौरान यहां विभिन्न विशेष कार्यक्रम और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गईं। रोहिणी, द्वारका, पीतमपुरा, उत्तम नगर, विकासपुरी, जनकपुरी, तिलक नगर आदि इलाकों में पंडालों में गणेश उत्सव की धूम रही। भक्तों ने अपने घरों में गणपति की पूजा अर्चना की।